सरपंच के संग करी मारपीट उसके पिता ने पुलिस को दिया लिखित में पत्र

जलदाय विभाग के कर्मचारियों से की गाली गलौज मारपीट पर उतारू

सरपंच के संग करी मारपीट उसके पिता ने पुलिस को दिया लिखित में पत्र
बडो़द जिला अलवर

सरपंच के संग करी मारपीट उसके पिता ने पुलिस को दिया लिखित में पत्र

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

अलवर जिले के बडोद कस्बे के अम्बेडकर चौक के समीप पेयजल राइजिंग लाइन का गेटवाल बदलते समय जलदाय विभाग के कर्मचारियों से कहासुनी के बाद सुचना पर समझाइश के लिए पहुंचे बोंद सरपंच पति विकास कुमार के ऊपर कुछ महिला पुरुषों ने जानलेवा हमला कर दिया । घटना में सरपंच पति एंव देवर घायल हो गए । जिनका बोंद चिकित्सालय में उपचार किया गया । इस संदर्भ में बोंद सरपंच पूजा निभोरिया के ससुर छोटेलाल बर्डोदिया ने बहरोड़ थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत पत्र दिया है । जिसमें बताया कि जलदाय विभाग द्वारा गड्ढा खोदकर गेटवाल लगाया जा रहा था । कि उसी समय यशवंत पुत्र छीतरमल पूरणमल पुत्र छीतरमल ममता पत्नी पूर्णमल सुमन पत्नी यशवंत चमेली पत्नी छीतरमल सहित देवराज भोलाराम ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों से गाली गलौज की और मारपीट करने पर उतारू हो गए । कर्मचारियों ने सरपंच पूजा निंभोरिया को घर जाकर अवगत कराया तो सरपंच पति विकास कुमार उनको समझाइश के लिए मौके पर पहुंचा तो उन्होंने विकास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । हमले की सुचना पर मौके पर पहुंचे छोटे पुत्र आकाश को भी इन लोगों ने ईंट पत्थर कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगे । बोंद सरपंच ससुर छोटेलाल बर्डोदिया ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । वहीं अधिकारियों के निर्देश पर चार सुरक्षाकर्मीयो की मौजूदगी में गेटवाल बदलने का कार्य पूर्ण किया गया ।