गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाये शहरवासी - सभापति

गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाये शहरवासी - सभापति

गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाये शहरवासी - सभापति

पॉलीथिन मुक्त शहर को लेकर परिषद ने की कार्यवाही जब्त की 35 किलो पॉलीथिन,लगाया 8 हजार का जुर्माना

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर - परिषद द्वारा शुरू किये गए गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान में शहरवासी पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करे और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करे ये बात नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने शहरवासियों को एक प्रेस विग्यप्ति जारी कर कही। शुक्रवार को अभियान के अंतरगर्त टीम परिषद द्वारा 38 किलो पॉलीथिन केरी बैग्स किया और 8 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर टीम परिषद द्वारा शहर के सब्जी विक्रेताओं और किराणा व्यापारियों के वहा पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त किये गए और पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने बताया की परिषद के गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान और शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से टीम परिषद द्वारा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर प्रतिदिन पॉलीथिन केरी बैग्स जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है,पॉलीथिन केरी बैग्स में सामान देना और लेना, दोनों कानूनी अपराध है इसलिए केरी बैग्स में सामान न तो खरीदे और नहीं बेचे। उन्होंने कहा कि शहर में आमजन द्वारा जो पोलीथिन उपयोग करने के बाद फेक दी जाती है उसे शहर में गुमने वाली गाये खा जाती है जिससे वो बीमार होकर मर जाती है,गो एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु आज से ही पोलीथिन का उपयोग नहीं करे . आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि अवैध पॉलीथिन केरी बैग्स जानलेवा है, शहरवासी शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग करे और केवल कपड़ो की थैली का ही उपयोग करे। टीम परिषद से कार्यवाही में हरदिल अजीज, रज़ा मलिक, रमेश कोटेड, निलेश कोटेड एवं भावीन मौजूद रहे।