सायबर क्राइम को रोकने के लिए युवाओं ने दिया ज्ञापन

अश्लील चैटिंग कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा युवाओं को। आरोपियों द्वारा हो रही पैसों की मांग।

सायबर क्राइम को रोकने के लिए युवाओं ने दिया ज्ञापन
एडिशनल एसपी श्री प्रवीण कुमार भूरिया जी को युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश। 

शिवपुरी/ शिवपुरी में आज युवाओं द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया जी को जिले में बढ़ती हुई सायबर क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एवं शातिर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा। 

पहले लड़की के नाम फेसबुक अकाउंट बना कर करेगें रिक्वेस्ट, फिर बात और नंबर लेकर या आईडी हैक कर करेगें अश्लील चैटिंग और वीडियो बनाकर करेगें ब्लैकमेल, ब्लैकमेलिंग में होगी पैसों की डिमांड, अगर पैसा नहीं दोगे तो आपकी वीडियो फेसबुक,व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, यूटूब पर वायरल करने की दी जायेगी धमकी। और फिर आयेगा फोन जिस पर युवक द्वारा होती है पैसों की मांग और मानसिक रुप से किया जाता जा रहा है प्रताड़ित। ऐसे साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराध पर अंकुश लगाने आज युवाओं ने सौंपा ज्ञापन। 

ज्ञापन देने वालों में अश्विन चतुर्वेदी, अमन सिंह सेंगर, सूर्या शर्मा, अरविंद चतुर्वेदी, निकेतन शर्मा, राहुल शर्मा, कपिल गौतम, मोहित चतुर्वेदी, सुकर्त शर्मा, गोविंदा ठाकुर, मोहित समाधिया, लक्ष्य दुबे, आयुष समाधिया, बिट्टू जाट, अमित राय एवं समस्त युवाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया।