चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार

आरोपीयान द्वारा लगभग 37 एन्ड्रोयड मोबाइल फोन व 8-10 कीपेड मोबाइल फोन तथा जुआ कम्पनी का सीसीटीवी कैमरा डीवीआर एसेसरीज को चुराकर ले गये

चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार
राजगढ़ अलवर राजस्थान

चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ अलवर राजस्थान स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे में गत दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार कर 32 एन्ड्रायड मोबाइल फोन व मोबाइल डाटा केबल जब्त किये । पुलिस ने बताया कि 21 नंवबर की रात्रि को मेला का चौराहा बांदीकुई रोड राजगढ़ के पास की दुकान मुस्कान मोबाइल एण्ड ट्रेडस की शटर तोडकर आरोपीयान द्वारा लगभग 37 एन्ड्रोयड मोबाइल फोन व 8-10 कीपेड मोबाइल फोन तथा जुआ कम्पनी का सीसीटीवी कैमरा डीवीआर एसेसरीज को चुराकर ले गये । जिसकी रिपोर्ट परिवादी राकेश कुमार सैनी पुत्र हरफूल निवासी पाटीन मोहल्ला मेला का चौराहा ने पेश की तथा उसी रात दूसरी दुकान रिया ज्यूस सैन्टर की शटर तोडकर अज्ञात आरोपीयान द्वारा गल्ले में रखे 8-10 हजार रुपये व मोबाइल फोन की चोरी करने के सम्बंध में प्रार्थी जितेंद्र कुमार पुत्र मदनलाल सैनी निवासी बगीची का बास राजगढ़ ने एक रिपोर्ट पेश की तथा उसी रात्रि को आधार सुपर मार्केट के मालिक नवदीप पुत्र शिवशंकर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात लोगों ने शटर तोडकर चोरी को अंजाम दिया जिसमें लगभग 70 हजार रुपये नकद व डीवीआर चोरी करके ले जाना तथा तथा कैमरों को क्षति पंहुचाई गयी ।