चार दिवसीय वर्चुअल योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
Ktg समाचार डी सी यादव केकड़ी, अजमेर (राजस्थान)
चार दिवसीय वर्चुअल योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था और पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम केकड़ी एवं पूर्व (संसदीय- सचिव )राजस्थान सरकार के सानिध्य में चलाए जा रहे चार दिवसीय वर्चुअल योग शिविर का आज समापन हुआ।
अश्वनी शर्मा वर्चुअल योग शिविर प्रभारी ने बताया कि
योग एक साधना शिविर का आगाज योग दिवस के उपलक्ष में दिनांक 21/6/21 से प्रारंभ हुआ जिसका समापन आज दिनांक 24/6/21 को हुआ।
इस वर्चुअल योग शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग प्रशिक्षको ने योग ध्यान की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करा कर लोगों के जीवन को किस प्रकार इस योग के माध्यम से बदला जा सकता है और किस प्रकार से हमें विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति यह योग कैसे दिला सकता है इसके बारे में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बतलाया गया
इस चार दिवसीय योग शिविर में कई योग्य गुरुजनों से सीखने का जो ये मौका यहां के स्थानीय पूर्व विधायक श्रीमान शत्रुघ्न जी गौतम ने यहां की जनता को दीया इसके लिए यहां के कार्यकर्ता स्थानीय जनता आपके सदा आभारी रहेंगे और मैं उन सभी गुरुजनों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें बड़े अपनत्व और प्रेम की भावना से हमें सिखाया मैं श्रीमान महेश जी शर्मा ( गुरुदेव), श्री मुदित जोशी, बहन ऋचा जी ,कीर्ति जी, सुनैना जी, ईती जी आदि गुरुजनों का आभार प्रकट करता हूं। आप सभी के प्रयास से इस चार दिवसीय वर्चुअल शिविर का सफल संचालन करते हुए आज बड़ी खुशी के साथ हम समापन करते हैं।
धन्यवाद