भारतीय किसान संघ ने विद्युत मंडल में व्याप्त अव्यवस्था व अधिकारियों के गैर जिम्मेदार व्यवहार को लेकर दिया ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने विद्युत मंडल में व्याप्त अव्यवस्था व अधिकारियों के गैर जिम्मेदार व्यवहार को लेकर दिया ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने विद्युत मंडल में व्याप्त अव्यवस्था व अधिकारियों के गैर जिम्मेदार व्यवहार को लेकर दिया ज्ञापन
भाकिसं ने विद्युत मंडल में व्याप्त अव्यवस्था व अधिकारी के गैर जिम्मेदार व्यवहार को लेकर दिया ज्ञापन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारतीय किसान संघ ने विद्युत वितरण केंद्र विजयागंज मंडी में व्याप्त गंभीर अव्यवस्था व जिम्मेदार अधिकारी के गैर जिम्मेदार व्यवहार को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम संभागीय सीई को ज्ञापन सौंपा। मंत्री राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन विद्युत वितरण केंद्र विजयागंज मंडी विकासखंड जिला देवास अंतर्गत लगभग 50 गावों में विद्युत प्रदाय किया जाता है। किंतु विद्युत वितरण केंद्र पर पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही तथा मनमानी के चलते क्षेत्र के 50 गावों के सैकड़ों उपभोक्ता परिवार अत्यधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। विद्युत वितरण केंद्र द्वारा बार-बार मनमाने विद्युत बिल उपभोक्ताओं प्रदान किये जा रहे है तथा उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही शिकायतों पर भी कोई ध्यान नहीं देकर गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार तक किया जा रहा है। जब केंद्र पर व्याप्त इन अव्यवस्थाओं की और केंद्र पर पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी कनिष्ठ अभियंता का ध्यान आकर्षित कराया तो उनके द्वारा निहायत ही अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है और उपभोक्ताओं की समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि विद्युत वितरण केंद्र विजयागंज मंडी पर व्याप्त अनियमितता को दुरुस्त करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश प्रदान करें तथा केंद्र पर पदस्थ कनिष्ठ अभियंता को अन्यत्र स्थानांतरित कर क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्या से मुक्ति दिलाए। यदि समय पर मांग को पूर्ण नहीं किया गया है तो हमें मजबूरन आन्दोलन और चक्काजाम जैसे मार्ग अपनाने हेतु मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन के दौरान तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, जिला प्रचार मंत्री आनंद मेहता, वीरेन्द्र पटेल, कैलाश पटेल, कमल पटेल, कैलाश पाटीदार, सुनील शर्मा, रमेश कुमावत, नितिन शर्मा, संतोष शर्मा, मिथिलेश दुबे, कमलेश पंड्या, गोपाल शर्मा, नरेन्द्र मिक्की आदि उपस्थित थे