बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी द्वारा पोल्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूहों की कुल 70 महिलाओं के लिए नि:शुल्क 10 दिवसीय पोल्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम उदय नगर में संचालित किया गया

बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी द्वारा पोल्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

       KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्यप्रदेश 
देवास। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अगस्त को जिले के विभिन्न गांवों की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूहों की कुल 70 महिलाओं के लिए नि:शुल्क 10 दिवसीय पोल्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम उदय नगर में संचालित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बैंक आफ इंडिया के प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण उदयनगर के पशु चिकित्सक अरुण मिश्रा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बैंकिंग व व्यवसाय से संबंधित ज्ञान, शासन द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी गई। यह बहुत ही हर्ष का विषय रहा कि प्रशिक्षण के दौरान लगभग 39 महिला हितग्राहियों को 50-50 चूजों का वितरण भी पशु विभाग द्वारा किया गया। साथ उक्त हितग्राहियों को नरेगा योजना के तहत शेड भी तैयार किए जाने का प्रावधान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिन क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने किया। अंतिम दिन सभी महिलाओं का मूल्यांकन किया गया। समापन अवसर पर आरसेटी निदेशक पुष्पेंद्र पांडेय, एनआरएलएम के विकासखंड प्रबंधक केवलराम तवंर, फील्ड अधिकारी रामसिंह उपस्थित थे।