गौ तस्करों को अलवर पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पुलिस नाकाबंदी तोड़कर जानलेवा हमला करने का वांछित गोतस्कर गिरफ्तार

गौ तस्करों को अलवर पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़

गौ तस्करों को अलवर पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

लक्ष्मणगढ़ अलवर स्थानीय थाना पुलिस ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर जानलेवा हमला करने का वांछित गोतस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि 28 अगस्त 2019 को पुलिस कंट्रोल रुम से पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रंक में गोवंशों को भरकर गौकशी के लिये ले जाया जा रहा है । सूचना पुलिस ने हरसाना के समीप नाकाबंदी शुरु की । इस बीच गढ़ी सवाईराम से आ रहे एक ट्रंक ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ दिया । इसकी सूचना हैडकांस्टेबल ने एसएचओ को दी बाद के एसएचओ ने हरसाना मोड़ के समीप के समीप नाकाबंदी शुरु कर दी । इस बीच गौतस्करों ने पुलिस की नाकाबन्दी को देख कर लगभग सौ मीटर दूरी से पुलिस पर फायर कर दिया और पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर दिया । इस बीच पुलिस ने खुद के बचाव में हवाई फायरिंग की । वही पुलिस के लगातार पीछा करते देख गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये । पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रंक में 31 गौवंश भरे हुए मिले जिनमे 6 गौवंश मृत हालत में मिले । पुलिस ने मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफनाया।शेष गोवंश को गौशाला भिजवाया । ओर मामला दर्ज गौ तस्करों की तलाश प्रारंभ की । वही पुलिस ने मामले सद्दाम पुत्र कासम निवासी घटमीका पुलिस थाना पहाड़ी भरतपुर को जरिये प्रोडक्शन वारंट के गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पर विभिन्न थानों में तीन मामले दर्ज हैं । वहीं पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ।