अधिवक्ता दीपक शर्मा के सैपऊ कार्यालय का उद्घाटन किया गया
एडवोकेट दीपक शर्मा के सैपऊ कार्यलय का उद्घाटन किया गया
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
आज दिनांक 8 मई 2022 को सैपऊ उपखंड मुख्यालय पर पुलिस थाने के सामने अधिवक्ता दीपक शर्मा रजौराखुर्द के कार्यालय का उद्घाटन हुआ उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी विधायक माननीय श्री गिर्राज सिंह मलिंगा रहे इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभाषक संघ धौलपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रशांत हुडावाल द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम मैं विशिष्ट अतिथि श्याम परमार सरपंच रजौरा खुर्द श्री अजय कांत शर्मा सरपंच कैथरी व श्री केके शर्मा सरपंच कुकरा श्री सतीश परमार पंचायत समिति सदस्य कैथरी एवं समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में पंडित जीतू रजोराखुर्द द्वाराआए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।