बासिया मेलोक देवता गोगाजी उर्फ गातोड जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।

लोक देवता गोगाजी उर्फ गातोड जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।

बासिया मेलोक देवता गोगाजी उर्फ गातोड जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
बासीया मे गोगाजी महाराज का जन्मोत्सव मानते हूये।
बासिया मेलोक देवता गोगाजी उर्फ गातोड जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
बासिया मेलोक देवता गोगाजी उर्फ गातोड जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।

 बासीया मे लोक देवता गोगाजी उर्फ गातोड जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। 
 

KTG समाचार सीनियर रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल  कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान । 

 कुँआ -- बासिया मे लोक देवता गोगाजी उर्फ  गातोड़ चौहान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बांसिया कल्याण धाम में मंगलवार नवमी के अवसर पर गोगाजी का जन्मोत्सव मनाया। सुबह महंत जसवंत सिंह के सानिध्य में खड़क पूजन, गादी पूजन, शस्त्र पूजन समेत धार्मिक अनुष्ठान हुए। शास्त्री प्रमोद पंड्या के मंत्रोचार में महंत जसवंत सिंह, मुख्य यजमान राकेश कलाल सपत्नीक हेमलता कलाल  कुँआ के सानिध्य में नवचंडी हवन का आयोजन किया गया। हवन के बाद महा आरती का आयोजन हुआ ओर गातरोड जी महाराज को भोग लगाया गया।राकेश कलाल कुँआ की ओर से महा प्रसादी का आयोजन हुआ। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया।

इस दौरान महंत हरिश्चंद्र सिंह चुंडावत, मोतीलाल कलाल, दिलीप सिंह राठौड़,  पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार, विनोद पंड्या, मणिलाल यादव, सुखलाल पंचाल, माधव सिंह, धनजी पाटीदार, कालू भाई , अमु भाई पाटीदार, कांतिलाल कलाल, भावेश पाटीदार, दिनेश कलाल, जीवतराम रावल, गुणवंत कलाल, अर्जुन सिंह, लालजी भाई पाटीदार, राजेंद्र डामोर, करण सिंह समेत श्रद्धालु मौजूद रहे।