एबी रोड़ से बिंजाना रेल्वे क्रासिंग तक खुदी सडक़ का निर्माण किया जाए

एबी रोड़ से बिंजाना रेल्वे क्रासिंग तक खुदी सडक़ का निर्माण किया जाए

एबी रोड़ से बिंजाना रेल्वे क्रासिंग तक खुदी सडक़ का निर्माण किया जाए
एबी रोड़ से बिंजाना रेल्वे क्रासिंग तक खुदी सडक़ का निर्माण किया जाए
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। एबी रोड़ से बिंजाना रेल्वे क्रासिंग तक खुदी सडक़ का निर्माण व रिपेयरिंग कार्य कराए जाने को लेकर वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया। रहवासियों ने बताया कि ए.बी रोड, संजय नगर, राजीव नगर और बिंजाना रेल्वे क्रासिंग वार्ड न. 16 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत रोड़ बना हुआ था। जिस पर लगभग 10 टन तक के वाहन निकाले जा सकते है। छोटे-बड़े अन्य वाहन निकलते है। लगभग 2 वर्षों से अवंतिका फुड्स कंपनी पता बिंजाना रेल्वे स्टेशन के सामने यहां पर भारी वाहन कंटेनर वजन लगभग 40 से 50 टन के आते व जाते है। जिससे रोड़़ पर कहीं जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जिससे कई बार बडी दुर्घटना हुई है। आगे भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। रहवासियो ने मांग की है कि शीघ्र आधिकारियों द्वारा इसकी जांच कराई जाकर सडक़ की रिपेयरिंग व निर्माण किया जाए। जिससे कोई दुर्घटना न हो। उक्त जानकारी बाबूलाल भाट ने दी।