भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की एक बड़ी कार्यवाही

एक ठेकेदार से 29 लाख रुपए के बिलों को पारित करने के एवज में ₹85000 की रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की एक बड़ी कार्यवाही
झालावाड़ राजस्थान
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की एक बड़ी कार्यवाही

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की एक बड़ी कार्यवाही

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

झालावाड़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने आज धनतेरस पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए झालावार थर्मल पावर प्लांट के अधीक्षण अभियंता सिविल को ₹85000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के सूत्रों के अनुसार ब्यूरो को शिकायत मिली की झालावाड़ स्थित काली थर्मल पावर प्लांट के अधीक्षण अभियंता सिविल विनोद खटीक एक ठेकेदार से 29 लाख रुपए के बिलों को पारित करने के एवज में ₹85000 की रिश्वत मांग रहा है इस शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने कार्रवाई करते हुए कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट मैं दबिश देकर अधीक्षण अभियंता सिविल विनोद खटीक को ₹85000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया बताया जाता है कि अधीक्षण अभियंता खटीक छबड़ा थर्मल के कार्य से संबंधित 29 लाख रुपए के बिल व अन्य बिलो के कमीशन के रूप में मांगी थी रिश्वत आरोपी ने रोका था ₹800000 के बिल का भुगतान।