10 सितंबर को एनसीएल में होगा हाउस वाइफ टैलेंट शो
10 सितंबर को एनसीएल में होगा हाउस वाइफ टैलेंट शो

10 सितंबर को एनसीएल में होगा हाउस वाइफ टैलेंट शो
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 10 सितंबर को अंतर-क्षेत्रीय हाउस वाइफ टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कंपनी मुख्यालय स्थित अफसर क्लब में होगा।प्रतियोगिता में ग़ज़ल, लाइट सांग, सोलो डांस (सेमी क्लासिकल), हास्य प्रसंग (मिमिक्री-जोक्स), ग्रुप डांस और रैम्प वॉक जैसी छह स्पर्धाएं होंगी। ग़ज़ल, लाइट सांग, सोलो डांस और हास्य प्रसंग की प्रस्तुति के लिए 5-5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। वहीं ग्रुप डांस के लिए 10 मिनट का समय और 10 प्रतिभागियों की सीमा तय की गई है। रैम्प वॉक में 2 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
मुख्यालय ने सभी परियोजनाओं और इकाइयों को निर्देश जारी कर अपने यहां ट्रायल आयोजित कर प्रतिभागियों का चयन करने और 7 सितंबर तक उनकी सूची भेजने को कहा है। नियम के अनुसार, एक कलाकार केवल एक ही विधा में भाग ले सकेगा (समूह प्रतियोगिता को छोड़कर)।एनसीएल प्रबंधन के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों और अधिकारियों की पत्नियों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा।