काजी बाबा के 38 वे उर्स के मौके पर होंगे 11 गरीब बच्चियों के निशुल्क निकाह व 2 दिवसीय रक्तदान शिविर
काजी बाबा ट्रस्ट ने किया सर्वे लकी ड्रा मे उर्स के मोके पर होंगे ग्यारह गरीब बच्चियों के निशुल्क निकाह लाखो के गृहस्थी के सामान के साथ होंगी विदा
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
धार ! धार के नालछा मे स्थित हजरत काजी जहुर अली बाबा के 38 वे उर्स के मौके पर 11 गरीब यतीम बच्चियों के निशुल्क निकाह किये जायेंगे जिन्हे लाखो रूपये के गृहस्ती का सामान काजी बाबा ट्रस्ट की ओर से दिया जायेगा
काजी बाबा के पौते सूफ़ी संत नज़र अली बाबा ने बताया की हजरत जहुर अली काजी बाबा का 38 वा उर्स 21 से 23 फरवरी 2025 तक मनाया जायेगा हर साल की तरह उर्स मे गरीब यतीम बच्चियों की शादी की जाती है जिसके लिए 50 से ज्यादा फार्म कमेटी के पास जमा हुए काजी बाबा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी फार्म व बच्चियों के घर का सर्वे किया और लक्की ड्रा के जरिये 11 बच्चियों के नाम आये जिनकी शादी काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा उर्स के मौके पर पुरे गृहस्ती के सामान के साथ की जाएगी
काजी बाबा का उर्स पुरे भारत का अकेला उर्स है जहां शहीदो की याद मे 2 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है जिसमे सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और पुलवामा मे हुए शहीदो को श्रद्धांजलि देते है
खानकाहे कलंदरी आजाद नगर इंदौर मे हुए लकी ड्रा मे अलीना शाह कराडिया, मेहजबीन अंसारी धरमपुरी, आफरीन इकराम सरदारपुर, साजिया फातमा इंदौर, अमरीन खान आबा चन्दन महु, नोशिक शाह, सानिया शाह बदनावर, छोटी बी नालछा, अलीशा पटेल पीथमपुर, मिस्बाह फातमा इंदौर, गुलनाज़ बी सांभर का चयन किया गया
इस दौरान काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सहनवाज़ अली हाफ़िज़ इरफ़ान कादरी हाफ़िज़ मुजफ्फर मो.जहिर सूफ़ी मिर्जा अमजद बैग चाँद कादरी मो. इरफ़ान बंटी मोनू सदर अब्दुल वाहिद हारून शाह बिट्टू गोलू निजाम शैख़ हाफिज इमरान कादरी सलीम भाई नालछा नौशाद पटेल फारूक पटेल मगजपुरा व सभी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे