कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यो की समय-समय पर गुणवत्ता चेक करें – कलेक्टर श्री गुप्ता
कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यो की समय-समय पर गुणवत्ता चेक करें – कलेक्टर श्री गुप्ता
कोटपा अधिनियम के तहत जिले में लगातार कार्यवाही करें
जिले में 18 से 19 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कॉलेजों में विशेष अभियान चलाये
नेमावर और धाराजी में बाढ की स्थिति में लाउडस्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों को समय से सूचना दें
देवास । समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिहं कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद मालवीया, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोटपा अधिनियम के तहत जिले में लगातार कार्यवाही करें। जिले में सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टैडियम, होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, सिनेमा हॉल, चाय की दुकान, प्रतिक्षालय, मिष्ठान भण्डार, ढाबा जैसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर संबंधितो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि 18 से 19 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कॉलेजों में विशेष अभियान चलाये। 01 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोडा जाये। विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण की तैयारी करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिये कि किसानों को ऋण वसूली की पूर्व सूचना एसएमएस के माध्यम से दें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि जिले में एक व्यक्ति को एक ही दुकान संचालन के लिए दी जाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नेमावर और धाराजी में बाढ की स्थिति होने पर बाढ नियंत्रण कक्ष से लाउडस्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों को समय से सूचना दी जाये। उन्होंने कहा कि जिस समिति द्वारा शासकीय भूमि पर वर्तमान में खेती नहीं की जा रही है। उस भूमि को राजस्व विभाग शासकीय भूमि घोषित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बरसात को देखते सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यो का समय-समय पर गुणवत्ता चेक करें। एसडीएम अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। अस्पतालों को निरीक्षण करें। सभी एसडीएम नदी-नालों में बोरी बंधान की तैयारी कर के रखे। जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि स्टॉप डेम का निरीक्षण करें। जिले में शेष रही गई स्कूलों में मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान के तहत जन सहयोग से स्मार्ट टीवी प्राप्त कर स्कूल में स्थापित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मत्स्य विभाग को निर्देश दिये कि जिले के तालाबों में मछली के बीज छोडे जायें। तलाबों में मत्स्य पालन किया जाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि उद्योगों के परिसरों में अधिक से अधिक पौधे लगाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों निराकरण शीघ्र करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें।