*सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने जिला चिकित्सा अधिकारी को भारती पत्रकार महासभा तहसील बैराड़ ने लिखा पत्र|*
बरसात का मौसम आ गया है और इस मौसम के आते ही जहरीले सर्पों का निकलना स्वाभाविक सी बात है। इसी दौरान जाने अनजाने में व्यक्ति का उन पर पैर पड़ना यानि मुसीबत को न्योता देने के समान है और मुसीबत तब ज्यादा बड़ जाती है जब सही समय पर उसकी दवा नहीं मिल पाती।
KTG समाचार शिवपुरी ब्यूरो रिपोर्ट:
*सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने जिला चिकित्सा अधिकारी को भारती पत्रकार महासभा तहसील बैराड़ ने लिखा पत्र|*
बरसात का मौसम आ गया है और इस मौसम के आते ही जहरीले सर्पों का निकलना स्वाभाविक सी बात है। इसी दौरान जाने अनजाने में व्यक्ति का उन पर पैर पड़ना यानि मुसीबत को न्योता देने के समान है और मुसीबत तब ज्यादा बड़ जाती है जब सही समय पर उसकी दवा नहीं मिल पाती।
बैराड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बरसात के मौसम में सर्पदंश की दवा उपलब्ध ना होने के कारण हर साल जाती है कई लोगों की जान|
बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 70 से 80 गांव लगे हुए हैं |जो अपना प्राथमिक उपचार बैराड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराते हैं| और लगभग सभी गांव किसान बहुलक क्षेत्र है जो वर्षा के समय खेती किसानी करते समय सांप काटडने की घटना अधिकतर होती हैं| जिससे कई लोगों की जान भी जाती है| क्योंकि बैराड़ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर सर्पदंश की दवा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है जिसके कारण कई लोगों ने अपनी जान गवाई है अगर बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र पर जिम्मेदार सर्पदंश की दवा उपलब्ध करा दें तो हो सकता है सांप काटने वाली घटनाओं से कई लोगों की जान बच शक्ति है| उक्त घटना का जिक्र करते हुए आज जिला चिकित्सा अधिकारी को बैराड़ पत्रकार संघ ने पत्र लिख कर अवगत कराया है।