सड़क पर प्रसव की घटना पर आम आदमी पार्टी सिंगरौली ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सड़क पर प्रसव की घटना पर आम आदमी पार्टी सिंगरौली ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले में आदिवासी महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देने की घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी, सिंगरौली ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 2 सितंबर 2025 को लापरवाही के कारण एक आदिवासी महिला को सड़क पर प्रसव करना पड़ा। यह घटना अमानवीय और शर्मनाक है तथा स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है।
पार्टी ने राज्यपाल से मांग की है कि घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।. उनकी वेतनवृद्धि रोकी जाए और विभागीय जांच बैठाई जाए। पीड़िता को आर्थिक मुआवज़ा, नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा और काउंसलिंग दी जाए। बैगा और अन्य आदिवासी समाज के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाएं शुरू हों। आपातकालीन सेवाओं की निगरानी के लिए स्वतंत्र तंत्र बने। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए स्थायी कार्ययोजना और जवाबदेही प्रणाली लागू की जाए।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह घटना सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय है। राज्यपाल से अपेक्षा की गई है कि वे तत्काल प्रभाव से कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी करें।