शिवपुरी: चाचा फैंस क्लब T- 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन महा आर्यमन टीम ने 112 रनों से जीता मुकाबला।
शिवपुरी आए दिन क्रिकेट टूर्नामेंट होते रहते हैं जिससे क्रिकेट के दीवानों का मनोरंजन का केंद्र बना रहता है। परंतु इस बार टूर्नामेंट कुछ खास है जो देखने में भी लगेगा जैसे टीवी पर मैच प्रसारित हो रहा हो और चौके छक्के वा विकेट लेते ही डांसर सॉन्ग के साथ डांस प्रस्तुत करेगी मानो जैसे आईपीएल चल रहा हो। आए दिन प्ले ग्राउंड में टूर्नामेंट होते रहते हैं।
शिवपुरी: चाचा फैंस क्लब T- 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन महा आर्यमन टीम ने 112 रनों से जीता मुकाबला।
शिवपुरी आए दिन क्रिकेट टूर्नामेंट होते रहते हैं जिससे क्रिकेट के दीवानों का मनोरंजन का केंद्र बना रहता है। परंतु इस बार टूर्नामेंट कुछ खास है जो देखने में भी लगेगा जैसे टीवी पर मैच प्रसारित हो रहा हो और चौके छक्के वा विकेट लेते ही डांसर सॉन्ग के साथ डांस प्रस्तुत करेगी मानो जैसे आईपीएल चल रहा हो। आए दिन प्ले ग्राउंड में टूर्नामेंट होते रहते हैं।
शिवपुरी में चल रहा 20 अप्रैल 2023 से चाचा फैंस क्लब T 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ है जिसमें शिवपुरी लोकल के अलावा बाहर से भी टीमों ने भाग लिया है। जिसमें विजेता टीम के लिए इनाम 51,000 रु रखी गई है एवम उप विजेता टीम इनाम 31, 000रु रखी गई है। आज चाचा फैंस क्लब का पांचवे दिन मुकाबला महा आर्यमन टीम और मोहित काउंटी टीम के मैच खेला गया जिसमें पहली पारी महा आर्यमन टीम ने 167 रन 10 ओवर के अंतराल में बनाए जो मोहित काउंटी टीम के लिए एक बहुत बड़ा लक्ष्य साबित हुआ। फिर उसके बाद मोहित काउंटी टीम मैदान में उतरने आई तो वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई बल्कि 55 रनों पर ही सिमट कर रह गई और महा आर्यमन टीम ने 112 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया जिसमें सतेंद्र कुशवाहा ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच के दावेदार रहे। महा आर्यमन टीम के कप्तान शकील शेख ने अपनी टीम का धन्यवाद किया और टीम की जीत का श्रेय सभी 11 खिलाड़ियों को दिया।