सर्पदंश से युवक की मौत, झाड़-फूंक से जिंदा करने की नाकाम कोशिश

सर्पदंश से युवक की मौत, झाड़-फूंक से जिंदा करने की नाकाम कोशिश
वीडियो आया सामने, पिपरिया गांव का मामला
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली।जिले के चितरंगी क्षेत्र के पिपरिया गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय अंधविश्वास में झाड़-फूंक का सहारा लिया। करीब दो घंटे तक सर्प विशेषज्ञ मृत शरीर पर क्रियाएँ करता रहा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पिपरिया निवासी तेज वली सिंह को रात करीब 12 बजे सांप ने काट लिया। परिजन तत्काल उसे चितरंगी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने सुबह करीब 4 बजे तक इलाज किया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों की पुष्टि के बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं थे। सुबह 9 बजे शव को अस्पताल से बाहर लाकर उन्होंने झारखंड से बुलाए गए एक सर्प विशेषज्ञ से सरकारी स्कूल मैदान में झाड़-फूंक कराई। स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब दोपहर 12 बजे तक तमाशा चलता रहा, लेकिन जब कोई परिणाम नहीं निकला, तब परिजन शव को घर ले गए।ग्रामीण लक्ष्मी नारायण का कहना है कि डॉक्टरों की स्पष्ट घोषणा के बाद भी परिजनों ने विज्ञान की बजाय अंधविश्वास पर भरोसा किया। इस घटना ने ग्रामीण अंचलों में फैले अंधविश्वास और जागरूकता की कमी को उजागर कर दिया है।