शिवपुरी: एमपी पुलिस सिटीजन पोर्टल की साइट नहीं चलने से 2 दिन में भी दर्ज नहीं हुई चोरी की FIR,

शहर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उक्त घटना बाइक चोरी, जिसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थी 2 दिन से चक्कर लगाने के बाद भी आज तलक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है।

शिवपुरी: एमपी पुलिस सिटीजन पोर्टल की साइट नहीं चलने से 2 दिन में भी दर्ज नहीं हुई चोरी की FIR,
शिवपुरी: एमपी पुलिस सिटीजन पोर्टल की साइट नहीं चलने से 2 दिन में भी दर्ज नहीं हुई चोरी की FIR,

शिवपुरी: 

कोर्ट गेट नंबर 3 से पेसीदार की बाइक चोरी।

उक्त घटना शिवपुरी जिले के न्यालय से आ रही है जहां पेसीदार संदीप रावत पुत्र ब्रजेश रावत ग्राम खोरगार निवासी की एचएफ डीलक्स बाइक, गाड़ी नम्बर एमपी 33 एमएल 4583 कोर्ट के पीछे वाले गेट नंबर 3 से दोपहर 3:10 बजे चोरी हो गई। जिसकी FIR दर्ज कराने फरियादी संदीप 2 दिन से पुलिस और एमपी ऑनलाइन के चक्कर लगा रहा है उसके बाद भी आज तलक FIR दर्ज नहीं हो पाई है। प्रार्थी संदीप रावत ने बताया कि हम 27/2/2026 3:10 पीएम को कोर्ट में पेसी करने गए जब गाड़ी देखने में एक बार 3:20 पर वापिस आया तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी। मामले की जानकारी जब पिता पुत्र को चली तो तलाशी के लिए उदर उदर डूंडने में लग गए जब सभी प्रयास निष्फल रहे तो सिटी कोतवाली थाना में रिर्पोट दर्ज कराने गए। मामले की जानकारी आवेदन द्वारा थाने में दी गई पुलिस ने मामला सुन आवेदन लिया और ऑनलाइन एफआईआर की बोला। परंतु एफआईआर साइट नहीं चलने के कारण संदीप को 2 दिन इंतजार करते करते मायूस घर को जाना पड़ा। उदर पुलिस का रुझान भी फरियादी प्रति ठीक नहीं थी कि इसकी गाड़ी चोरी हुई है और FIR साइट नहीं चलने से नहीं हो पा रही है तो ऑफलाइन ही लिख लिया जाए और मौके वारदात पर जाकर देखा जाए की आस पास कैमरा लगा हो जिससे सीसीटीवी फुटेज से चोर पकड़ा जा सके। पुलिस ने ऐसी कोई दिलचस्बी नहीं दिखाई जिससे प्रार्थी को संतुष्टि मिले की पुलीस उसके साथ है।

सहर में कभी दिन दहाड़े पुलिस बनकर चोरी तो कभी रात में चोरी तो कभी गाड़ी चोरी जैसी घटना लगातार सामने आ रही है। कारवाही के नाम पर कुछ खास प्रयास पुलिस द्वारा नहीं किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक़ सहर में 70 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं परंतु लगभग 50 फीसदी कैमरे ही चालू और कैमरे की निगरानी कम होने की वजह से चोर गिरोह लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।