मेंढकी रोड ब्रिज पर आज भी लगी अस्थाई स्ट्रीट लाइट, रहवासियों के साथ हो रहा सोतेला व्यवहार
ए.बी. रोड ब्रिज पर शुरू होने से पूर्व ही लग चुके उच्च गुणवत्ता विद्युत पोल
मेंढकी रोड ब्रिज पर आज भी लगी अस्थाई स्ट्रीट लाइट, रहवासियों के साथ हो रहा सोतेला व्यवहार
ए.बी. रोड ब्रिज पर शुरू होने से पूर्व ही लग चुके उच्च गुणवत्ता विद्युत पोल
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मेंढकी रोड ब्रिज के पार रहने वाले रहवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उक्त आरोप पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने लगाते हुए बताया कि शहर में दो ब्रिज का निर्माण किया गया है, जिसमें एक पूर्ण हो चुका है और दूसरे का कार्य लगभग होने वाला है। एक ओर जहां मेंढकी ओव्हर ब्रिज को आनन-फानन में चुनाव के चलते बिना स्ट्रीट लाईट लगाए ही शुभारंभ कर दिया गया था। वहीं कांग्रेस के विरोध के बाद अस्थाई छोटे पाइप लगाकर विद्युत व्यवस्था की गई थी, लेकिन आज तक वह स्थाई स्ट्रीट लाईट नही गई पाई है। जिस कारण आज भी नया नवेला मेंढकी ओव्हर ब्रिज बदहाल और खुद पर हंसता प्रतीत होता है। इस प्रकार का विकास देवास में ही संभव है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित ए.बी. रोड ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण होने को है। जहां पर शुभारंभ होने से पूर्व उच्च गुणवत्ता वाले बिजली के पोल लगाए जा चुके हैं। पवार ने बताया कि एक ब्रिज जिसे योजना में भाजपा ने बनाया। वहीं दूसरी योजना को कांग्रेस ने केंद्र से स्वीकृत कराया दोनों में फर्क साफ है। भाजपा सांसद, विधायक और महापौर भी इस ओर चुप्पी साधे हुए है। लेकिन भाजपा राज में दोनों ही ब्रिज बनाने में उनके जननेताओं ने अपनी हठधर्मिता और भ्रष्टाचार का उत्कृष्ट उदाहरण दिया है। जनता सवाल पूछ रही है कि मेंढकी ओव्हर ब्रिज पर स्थाई स्ट्रीट लाइट कब लगेगी। अस्थाई लाइट के किराए का भार निगम या शासन क्यों वहन करे।