8 फरवरी को नगरपरिषद बोर्ड के दो वर्ष पूर्ण
8 फरवरी को नगरपरिषद बोर्ड के दो वर्ष पूर्ण
'प्रगति के पथ पर शहरी सरकार" के तहत 7 एवं 8 फरवरी को होंगे रंगारंग कार्यक्रम
7 फरवरी को गैप सागर की पाल होगा सांस्कृतिक कार्यकम
8 फरवरी को मेक इन इंडिया की तर्ज पर 'वन डे फॉर '' एंटरप्रेन्योरशिप '' के तहत होगा ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम
डूंगरपुर Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई
डूंगरपुर - शहरी विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित शहरी सरकार के वर्तमान बोर्ड के 2 वर्ष कार्यकाल का 8 फरवरी को पूर्ण होने जा रहा है जिसको लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा की चर्चा को लेकर मंगलवार को सभापति अमृत कलासुआ ने परिषद के अटल सभागार में परिषद के पाषर्दों की एक बैठक आहूत की। बैठक को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि हमारे बोर्ड के दो वर्ष का कार्यकाल 8 फरवरी को पूर्ण होने जा रहा है जिसको शहरवासियों को सौगातों के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित करने को लेकर विचार किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी पार्षद साथी अपने अपने वार्ड से अधिकतम संख्या लाए जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ सके।
7 को गैप सागर की पाल पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को हमारे बोर्ड के दो वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर गैप सागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कार्यकम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में महा आरती के साथ महा प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।
8 फरवरी को शहरवासियों को देंगे सौगात -
सभापति ने बताया कि 8 फरवरी को प्रात में शहर के विकास कार्यों का उद्धघाटन कर शहरवासियों को विकास कार्य सुपर्द किए जाएंगे जिसमें भोईवाडा में पार्क, आधुनिक शौचालय और नाले का शुभारंभ वहीं इंदिरा नगर में दो पार्कों का शुभारंभ किया जाना है। इसी दिन बर्ड सेंच्युरी पर बने स्वागत द्वार का भी शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ कार्य निर्माणधीन है जिसको सौगात भी इसी माह के अंत तक शहरवासियों को दी जाएगी।
जन आवास योजना के परिवारों को मिलेगी आवास की चाबियां -
सभापति ने बताया कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 100 से अधिक परिवारों को उनके आवास सुपर्द किए जाएंगे । इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर आवास योजना परिसर में ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कई विशेष अतिथियों को आमन्त्रित किया गया है।
ऑडिटोरियम में होगा "वन डे फॉर ''एंटरप्रेन्योरशिप'' कार्यक्रम -
सभापति ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के मेक इंडिया की तर्ज पर डूंगरपुर नगरपरिषद मेक इन डूंगरपुर कार्यक्रम में स्वालंबि डूंगरपुर कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें आत्मनिर्भर बनकर जिन्होंने एक उदाहरण प्रस्तुत किया उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। सभापति ने बताया कि आज के युवा सिर्फ सरकारी नौकरियों की चाहत में अपना अमूल्य जीवन निकाल देते है ऐसे युवाओं की प्रेरणा हेतु नगरपरिषद द्वारा एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर सहित जिले में एंटरप्रेन्योरशिप का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले सम्मान हेतु नगरपरिषद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सभापति ने उक्त कार्यकम को सफल बनाने हेतु पाषर्दों को अपने अपने वार्डो से अधिकतम संख्या लाने हेतु अपील की है। बैठक में उपसभापति सुदर्शन जैन, नरेश यादव, डायालाल पाटीदार, राजेश रोत, भानु कुमार सेवक, भूपेश शर्मा, सूर्य सिंह राठौड़, जितेंद्र भोई, भरत जोशी, जयेश लोधावरा आदि मौजूद रहे।