कनासिल ब्लॉक सैपऊ के छात्र मोहब्बत जैद का इंस्पायर्ड अवार्ड में चयन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंडोआ का पूरा कनासिल के छात्र का चयन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंडोआ का पुरा, कनासिल ब्लॉक सैपऊ के छात्र मोहम्मद जैद का इंस्पायर्ड अवार्ड में चयन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंडोआ का पुरा के छात्र मोहम्मद जैद का भारत सरकार द्वारा संचालित विज्ञान व प्रौधोगिकी के माध्यम से स्कूली छात्रों के द्वारा बनाये गए नवाचार व रचनात्मक विचार आमंत्रित किए गए थे जिनमें छात्र मोहम्मद जैद ने सैनिकों के स्वास्थ्य व उनकी पोजीशन ट्रेकिंग करने का उपकरण तैयार किया जिसके लिए उसका चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अध्यापिका कल्पना शर्मा एवं अध्यापक मोहित शर्मा ने बताया कि छात्र ने अध्यापक इस्लाम खान के निर्देशन में मॉडल तैयार किया है जिसकी प्रदर्शनी जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में की जाएगी ।
विद्यालय परिवार छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।