न पंच मौजूद न सरपंच न ही उपसरपंच, अमोल पटा में कराई जा रही है ग्राम पंचायत बैठक।
मुख्य मंत्री के नो एंट्री आदेश का हो रहा है उलंघन क्यों कि सरपंच अनीता परिहार के पति कर रहे हैं सरपंची।
रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी:
मुख्य मंत्री के नो एंट्री आदेश का हो रहा है उलंघन क्यों कि सरपंच अनीता परिहार के पति कर रहे हैं सरपंची।
मामला शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के ग्राम अमोलपटा थाना का है।
वार्ड क्रमांक 5 के सदस्य पंच शिवा परिहार ने बताया कि हम पंचों को पता ही नहीं है कि ग्राम सभा की बैठक चल रही है। हमें बिना अवगत कराएं बैठक बुलाई गई। जब हम बैठक में पहुंचे तो पता चला कि वहां पर ना ही कोई पंच है और ना ही कोई सरपंच यहां तक कि उपसरपंच भी मौजूद नहीं था। सिर्फ और सिर्फ सरपंच अनीता परिहार के पति भरत परिहार सचिव के साथ ग्राम पंचायत की मीटिंग अटेंड कर रहे थे। जोकि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार गैर कानूनी है इसकी जानकारी हम कलेक्टर शिवपुरी को अवगत कराना चाहते हैं कि इस कृत्य पर कारवाई की जाए और दंडनीय अपराध दिया जाए।
संदर्भ शासनादेश श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय परगना करैरा पत्र /क्रमांक /ग्राम सभा/ 2022 /1469 दिनांक 19 अक्टूबर 2020 के संदर्भ में। वार्ड क्रमांक 5 वा वार्ड क्रमांक 18 एवम वार्ड क्रमांक 10,11 के पंचों ने अपत्ति जताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया।