बैराड: कानूनों को तार पर रख कर सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक चला रहे हैं कोचिंग।
सरकारी नियम अनुसार अगर आप एक सरकारी शिक्षक हैं तो शिक्षा विभाग आपको प्राइवेट में कोचिंग चलाने की अनुमति नहीं देता। शिक्षा अधिकारी को पता होने बावजूद भी बेखोप चल रही हैं कोचिंग। आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?
बैराड: कानूनों को तार पर रख कर सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक चला रहे हैं कोचिंग।: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
सरकारी नियम अनुसार अगर आप एक सरकारी शिक्षक हैं तो शिक्षा विभाग आपको प्राइवेट में कोचिंग चलाने की अनुमति नहीं देता यह कानूनी अपराध है जिसकी धज्जियां बैराड़ शिक्षक उड़ा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारी को नहीं है उसके बावजूद अनदेखा किया जा रहा है और बेरोजगार युवा जो कोचिंग चला कर अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं उनके पेट पर लात मारी जा रही है।
क्या कहा शिक्षा अधिकारी ने जब प्राइवेट शिक्षकों ने शिकायत की तो= शिकायत करने वाले प्राईवेट शिक्षकों ने डीओ साहब से कहा कि सर हम प्राईवेट शिक्षक क्या करें वैसे ही तो हम कोरॉना महामारी में कोई वेकेंसी नहीं आने से ओवरेज हो गए है और हमने पेट पालन के लिए घर पर ही कोचिंग निकाल ली। सरकारी शिक्षको को तो सरकार सैलरी देती ही है। साथ ही अगर विद्यार्थी सरकारी शिक्षकों के यहां पड़ने नहीं आए तो प्रैक्टिकल में कम नम्बर देने धमकी देते हैं। तब शिक्षा अधिकारी के ऐसे बोल की सुनकर ही आप हैरान हो जाएंगे। "अगर आपके यहां कोई पड़ने नहीं आता तो इसमें में क्या करूं? में कहां से बच्चे पैदा कर दूं? " क्या यही कारवाही करने का तरीका है? आखिर क्यों शिक्षा अधिकारी कारवाही करने से पीछे हट रहे हैं? इसी तरह कानूनों की धज्जियां उड़ाई जायेगी तो पूरा सिस्टम ही खराब हो जायेगा।
कोंन सा टीचर कहां पदस्त है और कहां प्राईवेट में पड़ा रहा है कोचिंग=
1. राकेश राठौर शा. उ. मा. वि. बैराड़ में पदस्थ हैं और उसी सरकारी स्कूल के सामने वाली गली में पढ़ाते हैं।
2. सतीश कुमार दीक्षित शा. उ. मा. वि. गोवर्धन में पदस्थ हैं जो ठाकुर बाबा मंदिर के सामने वाली गली में पढ़ाते हैं।
3. विजय भारद्वाज शा. उ. मा. वि. गोवर्धन में पदस्थ हैं जो आदर्श स्कूल वाली गली में पढ़ाते हैं।
3. राजेन्द्र धाकड़ शा. उ. मा. वि. पोहरी में पदस्थ हैं जो पुराने लोफिटा महोल्ला में पढ़ाते हैं।
4. दिनेश यादव जो कि शा. उ. मा. वि. बैराड़ में पदस्थ हैं और बैराड़ ही पढ़ाते ही कोचिंग चलाते हैं।
5. पुस्पेंद्र शर्मा जो कि शा. उ. मा. वि. गोपालपुर में पदस्थ हैं औरशा. उ. मा. वि. बैराड़ के पीछे ही पढ़ाते हैं।
6. रवि कुमार रजक शा. उ. मा. वि. बैराड़ में पदस्थ हैं जो बैराड़ ही कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
7. कोंशल योगी शा. उ. मा. वि. बैराड़ में पदस्थ हैं जो पुरानी अनाज मंडी रोड पर पढ़ाते हैं।