एक तरफ देश के बड़े बड़े नेता और अधिकारी ब्रक्षारोपण पर सेल्फी खिंचवाते हैं दूसरी ओर पेड़ कटने पर अनदेखी।: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

मामला अतिक्रमण तक तो ठीक था पंरतु पेड़ काट कर महापाप कर दिया जालिमों ने। जब प्रार्थी की सुनबाई थाने नहीं हुई तो जिला एसपी और जिला कलेक्टर को आवेदन दिया।

एक तरफ देश के बड़े बड़े नेता और अधिकारी ब्रक्षारोपण पर सेल्फी खिंचवाते हैं दूसरी ओर पेड़ कटने पर अनदेखी।: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
ग्राम गोपालपुर मंदिर में पेड़ काटने की छायाप्रति

मंदिर की जमीन और पेड़ भी नहीं छोड़े अतिक्रमणकारियों ने। रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी:

मामला अतिक्रमण तक तो ठीक था पंरतु पेड़ काट कर महापाप कर दिया जालिमों ने। जब प्रार्थी की सुनबाई थाने नहीं हुई तो जिला एसपी और जिला कलेक्टर को आवेदन दिया।

मामला शिवपुरी जिले के ग्राम गोपालपुर थाना का है। प्रार्थी रामस्वरूप पुजारी का कहना है "कि राधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर हरिबिलाश, रामेत, पुत्रगण अमरलाल, धीरज, सुशील पुत्र गढ़ मथुरा नीरज पुत्र हरी विलास द्वारा मंदिर के हरे भरे पेड़ को काटकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसकी सूचना मैंने गोपालपुर थाना में की परंतु प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। तो मैं सीधा जिला कलेक्टर और पुलिस जिला अधीक्षक के पास आवेदन प्रस्तुत करने आया हूं की उक्त मामले की सुनवाई करें और जनहित के लिए कोई ठोस कदम उठाएं।"

वैसे तो सभी मंदिर की व्यवस्था का जुम्मा जिला कलेक्टर को शासन ने सौंपा है। उसके बावजूद मंदिरों पर अतिक्रमण हुआ तो हिन्दू धर्म की अविभेलना होगी। दूसरा अगर आप स्वम की भूमि में निर्मित पेड़ को काटना चाहते हैं तो इसकी परमीशन आपको बन मंडल अधिकारी या तहसीलदार से लेनी होगी परंतु काटने वाले ने कोई परमीशन नहीं ली। एक तरफ प्रशासन, नेता, मंत्री, अधिकारी पेड़ों को बचाने की बात कहते हैं और वृक्षारोपण करने के लिए सेल्फी खिंचवाते हैं दूसरी ओर हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसका क्या मतलब समझा जाए, यह आप भली-भांति जानते हैं।