रक्सा,कोलमी में नहीं आ रहा पटवारी ग्रामीण परेशान
अनूपपुर| के उप तहसील फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा, कोलमी के हल्का नंबर 34 के पटवारी सचिन चतुर्वेदी ने विगत 3 माह से ग्राम कार्यालय से नदारद है| जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है, जब से यहां आया है ग्रामीण काफी परेशान हैं| जब कोई काम लेकर जाता है कार्यालय से पटवारी नदारत रहता है उसका कार्यालय पहुंचने का इंतजार करते पूरा दिन बीत जाता है फिर भी मुलाकात नहीं हो पाती है| जबकि सप्ताह में 2 दिन सोमवार,मंगलवार कोलमी,छुलकारी और गुरुवार,शुक्रवार को रक्सा गांव में प्रशासन की ओर से पटवारी को कार्यालय लगाने का निर्देश दिए गए थे| जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी थी ग्रामीणों ने बताया राजस्व विभाग के आदेश बावजूद पटवारी साहब गांव में नहीं पहुंचता है| कभी कबार चंद घंटा के लिए आता है जिससे लोगों के कामकाज शासन द्वारा निर्धारित तय सीमा में नहीं हो पाता है| जनपद सदस्य ममता पांडे व सरपंच राजू पनिका ने बताया कार्यालय में बैठने का समुचित व्यवस्था की गई है किंतु साहब का गांव नहीं आने के वजह से आय,जाति, फौती नामांतरण,पीएम किसान निधि सम्मान योजना जैसे अनेक कार्य किसानों का प्रभावित हो रहा है| छोटे-छोटे काम के लिए किसानों को तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है| फोन भी नहीं उठाता और ना ही उक्त दिनांक को पंचायत में बैठता है पटवारी के मनमानी से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है|