10 दिन तक अपने घरों में मेहमान रखकर रविवार अंनत चतुर्दशी को श्रद्धालुओं ने जलाशयों में भावपूर्वक विसर्जित की अपने आराध्य देव गजानन्द की प्रतिमाए
10 दिन तक अपने घरों में मेहमान रखकर रविवार अंनत चतुर्दशी को श्रद्धालुओं ने जलाशयों में भावपूर्वक विसर्जित की अपने आराध्य देव गजानन्द की प्रतिमाए
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूँगरपुर।साल भर से प्रतिक्षारत गणेश चतुर्थी के दिन डूंगरपुर जिले के गाँव-गाँव और शहर-कस्बों में श्रद्धालुओं ने विध्नहर्ता गजानंद भगवान की प्रतिमाओं को अपने अपने घरों में पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ विराजमान किया ।10 दिनों तक पुरी श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने सुबह शाम पूजा-आरती और प्रसाद विरतण का आयोजन कर आराध्य देव गणपति की पूजा में मग्न रहे।गणपति चतुर्थी पर स्थापना के बाद आज रविवार को अंनत चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त के अनुसार श्रद्धालुओं ने सुबह छः बजे से अपने घरों में बिराजित गणपति बाप्पा की प्रतिमाओं को पुजा अर्चना के बाद पूरी श्रद्धा लिए श्रद्धालुओं ने अपने घरों से विदा कर जलाशयों की तरफ निकल पड़े।जलाशयों पर जाकर एक फिर से पूजा आरती करने के बाद श्रद्धा और दुखी मन से 10 दिन तक घरों में बिराजित होकर सुख और शांति देने वाले बाप्पा को जलाशयों में विसर्जित कर अपने अपने घरों को लौटे श्रद्धालु।