केन्द्रीय नोडल अधिकारी, भारत सरकार द्वारा ग्राम डिहवा, वि0ख0 दूबेपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का किया गया निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 14 जुलाई/केन्द्रीय नोडल अधिकारी, भारत सरकार राजेंद्र कुमार कुरील द्वारा ग्राम डिहवा, वि0ख0 दूबेपुर में श्री राम सजीवन वर्मा के यहाँ, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन‘‘ के तहत वर्ष 2020-21 में स्थापित ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण किया गया। ड्रिप बैगन एवं भिण्डी फसल में स्थापित व सुचारू ढंग से संचालित था। मौके पर श्री रवीन्द्र वर्मा, ग्राम-डिहवा, वि0ख0 दूबेपुर जिनके कद्दूवर्गीय फसल में ड्रिप स्थापित है, राम सूरत वर्मा, ग्राम-डिहवा, वि0ख0 दूबेपुर जिनके द्वारा बैगन का उत्पादन ड्रिप के माध्यम से किया जा रहा है उपस्थित थे। कृषक ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर रहे हैं। कृषक द्वारा सब्जी की खेती में कीटनाशकों का प्रयोग कम करके जैविक पद्धति सेे कीट नियंत्रण किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण तथ्य यह प्रकाश में आया कि कृषकों द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन पद्धति को अपनाया जा रहा है इसके एडाप्शन से कृषक को फसल का लाभकारी मूल्य प्राप्त हो रहा है। निरीक्षण में कृषक उत्साहित थे एवं उद्यान विभागद्वारा क्रियान्वित कार्यक्रम की प्रगति अच्छी/संतोषजनक पायी गयी।
तत्पश्चात उद्यान विभाग की राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट का निरीक्षण किया गया। पार्क में आर्नामेंटल पौधों टनल, गुलाबबाड़ी व राजकीय संरक्षण में हो रहे मौनपालन के विषय में जानकारी दी गयी तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर से सिंचाई की विधा अपनायी गयी है, पार्क का
रख-रखाव ठीक था। इसमें विविधता होने से लोगों का निश्चित तौर पर भ्रमण हेतु आकर्षित करता होगा।