राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गायक व अभिनेत्री मोनाली ठाकुर ने बांधा समां
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गायक व अभिनेत्री मोनाली ठाकुर ने बांधा समां
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गायक व अभिनेत्री मोनाली ठाकुर ने बांधा समां
मोनाली के लव व भांगड़ा सांग पर जम कर थिरके लोग
सुपरहिट गानों का लगातार दो घंटे दिया परफारमेंस
Ktg समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली जिले के चौदहवीं वर्षगांठ पर बिलौजी एन सी एल ग्राउंड में सिंगरौली महोत्सव के नगर गौरव उत्सव के छठवें व अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बालीवुड की सुप्रसिद्ध गायक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित मोनाली ठाकुर ने अपने दो घंटे नॉन स्टॉप परफार्मेंस में सबको नाचने झूमने व थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। हिट लव सांग के फेमस मोनाली ठाकर को सुनने व देखने के लोगों के जुनून को इंद्रदेव भी नही रोक पाए और रिमझिम बारिश के मध्य शुरू हुये मोनाली के कार्यक्रम में दर्शको ने खूब आनंद लिया।
सिंगरौली महोत्सव के अंतिम कार्यक्रम में मोनाली ठाकर ने हिंदी सिनेमा जगत की दो दर्जन हिट गीतों की नॉन स्टॉप परफार्मेंस दिया। सुश्री ठाकर ने ,अल्लाह दुहाई है, हवा के झौके जब बादलों में , ख्वाब देखे झूठे मुठे, पहला नशा पहला खुमार, मैं नाचू छमाछम छम, मोह मोह के धागे आदि के गीतों की प्रस्तुति सुन दर्शक जहां मंत्रमुग्ध हो गए वहीं दुनिया ने हमको दिया क्या, लैला मैं लैला, बद्री की दुल्हनिया व पूरा लंदन घुमैद के सांग पर दर्शक खुब नाचे व थिरके। सिंगरौली की शांति प्रिया दर्शको के असीम प्रेम व समर्थन से अभिभूत सुश्री ठाकुर ने भी सभी का दिल खोल के मनोरंजन किया। इससे पूर्व सिंगरौली महोत्सव के अंतिम कार्यक्रम सांसद रीति पाठक , विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष राम चरित्र वर्मा, पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांति देव सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल व पूर्व सीडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, नरेश शाह आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इनकी रही उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान डीएम राजीव रंजन मीना, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह , सीईओ साकेत मालवीय, एसडीएम ऋषि पवार , संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, अपर कलेक्टर डी पी बर्मन , कमिश्नर आर पी सिंह सहित ए एस पी अनिल सोनकर, एस डी ओपी राजीव पाठक, सीएस पी देवेश पाठक, कोटवाली टी आई अरुण पांडेय, मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी, विंध्यनगर टी आई यू पी सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।