ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार शिक्षक की हुई थी मौत
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
कौशल सोनी, केटीजी समाचार।
कांकेर। शादी समारोह से लौट रहे शिक्षक को अज्ञात वाहन चालक ने शहर में घड़ी चौक के पास लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने पर शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थी। रात का समय का फायदा उठाकर आरोपित वाहन चालक फरार हो गया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपित वाहन चालक की पता तलाश कर रही थी। शहर में लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपित वाहन चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शहर में घड़ी चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में 24 दिसंबर की रात में सड़क दुर्घटना कर फरार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदपुर निवासी खम्मन उइके 24 दिसंबर की रात लगभग एक बजे शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान घड़ी चौक कांकेर के पास उनकी मोटर साइकिल रायपुर की आेर से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया था। दुर्घटना में खम्मन उइके की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान अज्ञात वाहन और आरोपित वाहन चालक की पतासाजी के लिए शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना कारित करने में वाले वाहन की पहचान की गई। कैमरे के फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान होने पर वाहन को पता तलाश करते हुए टीम रायपुर पहुंची। जहां ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमयू 6101 को जप्त किया गया और ट्रक चालक मुरारी सिंह (31) निवासी पचपेड़ी नाका रायपुर से पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें आरोपित मुरारी सिंह ने ट्रक को लापरवाही व उपेक्षा पूर्वक चलाकर सड़क दुर्घटना करना स्वीकार किया। थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि आरोपित वाहन चालक मुरारी सिंह रायपुर से जगदलपुर सामान लोड करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान घड़ी चौक के पास दुर्घटना हुई। जिसके बाद आरोपित ट्रक लेकर फरार हो गया। आरोपित दुर्घटना के बाद जगदलपुर न जा कर वापस रायपुर लौट गया था। आरोपित वाहन चालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।