सार्ट सर्किट से घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

सार्ट सर्किट से घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

आग बुझाता दमकलकर्मी।

कांकेर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।

शहर से छह किलोमीटर दूर ग्राम सिदेसर में एक मकान में सार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और साथ ही मकान में रखे नगदी, जेवर सहित लाखों रुपये का सामान भी जलकर खाक हो गया।

सिदेसर निवासी विमल जैन के मकान में शनिवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अाग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सार्ट सर्किट के कारण लगी और तेजी से पूरे मकान में फैल गई। गांव के देवेंद्र साहू ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन में दी। जिसके बाद लगभग दस बजे दमकल वाहन मौके पर पहुंच गई। लेकिन थोड़ी देर में ही आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया था। एक घंटे तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग इतनी अधिक फैल चुकी थी कि उस पर काबू करना कठिन साबित हो रहा था। इसी बीच दमकल वाहन में पानी खत्म हो गया। जिसके बाद दूसरी दमकल वाहन बुलाई गई और दोपहर लगभग 12 बजे तक दमकल वाहन की मदद से आग को बुझाया जा सका। लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था। विमल जैन ने बताया कि वह सहायक ग्रेड दो के पद पर शासकीय मांझापारा स्कूल में पदस्थ हैं। रोज की तरह उनकी पत्नी भी काम पर चली गई थी और ही वे अपने स्कूल जाने के लिए निकलकर गांव में चौक में आटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक ने मकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उन्होंने आकर देखा तो मकान में आग लगी हुई थी।

वृद्ध मां व दिव्यांग बहनों को पड़ोसियों ने बचाया

जिस समय घर में आग लगी उस समय विमल जैन के घर में उसका बड़ा बेटा टिकेंद्र व छोटा बेटा राेहन मौजूद थे। साथ ही उसके मकान से लगे मकान में उसकी वृद्ध मां और तीन दिव्यांग बहने रहती हैं। जिनका मकान भी आग की चपेट में आ गया। विमल जैन ने बताया कि आग लगने के बाद बच्चे बचाव में आवाज लगाने लगे। जिसके बाद पड़ोसियों ने उसकी 90 वर्षीय मां और तीन दिव्यांग बहनों को मकान से सुरक्षित बाहर निकाला।

एलपीजी सिलेंडर फटने से हुआ धमाका

मकान में आग लगने से अंदर रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया। जिससे जोरदार धमका हुआ। कुछ देर बाद आग फैल कर विमल जैन की माता भागबती जैन के मकान तक फैल गई और उसने मकान के कुछ भाग को अपने अपने चपेट में ले लिया। जिससे वहां रखा एलपीजी का एक और सिलेंडर फट गया।
लाखों का सामान जलकर खाक

आग लगने से घर में रखा सोफा, फ्रीज, वासिंग मशीन, अलमारी, कूलर, सिलाइ मशीन, बर्तन, दो एलईडी टीवी, तीन दीवान,

सोने के जेवर, बैंक संबंधी दस्तावेज, बच्चों की अंकसूची व अन्य दस्तावेज जल गए। विमल जैन ने बताया कि घर मेंउनके पास दो लाख रुपये नगद थे, जो अाग में जल गए। साथ ही सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान भी जल गए, जिससे लगभग बीस लाख रुपये रुपये का नुकसान हो गया।

कोठी में रखा धान भी अाग में जला

विमल जैन के घर में आग लगने के बाद आग तेजी से फैलती हुई, उसके मां भागबतीबाई जैन के मकान तक पहुंच गई और मकान के दो कमरों को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें से एक कमरे में 120 बोरा धान रखा हुआ था। आग लगने से धान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।