जिला- सुल्तानपुर के सब इंस्पेक्टर बने प्रसव पीड़िता के लिए संजीवनी बूटी।

पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर के इस त्याग और कर्तव्य परायणता को देखकर समाजसेवियों का हृदय हुआ गदगद।

जिला- सुल्तानपुर के सब इंस्पेक्टर बने प्रसव पीड़िता के लिए संजीवनी बूटी।

जिला सुल्तानपुर के सब इंस्पेक्टर बने प्रसव पीड़िता के लिए संजीवनी बूटी।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

सुल्तानपुर: कहा जाता है, "पोथी पढ़ -पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोय, ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय।" सुल्तानपुर जिले के सब इंस्पेक्टर शरद दुबे जी वर्तमान समय में सुल्तानपुर जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है इनका समाज के प्रति घनिष्ठ संबंध रहा है और जब भी सहयोग की बात आती है या फिर त्याग की बात आती है 24 घंटे तत्पर रहते हैं ऐसे में जब पता चला कि मेरे द्वारा किसी का हित हो सकता है वह महेज 10 मिनट के अंदर अंदर एक प्रसव पीड़ित महिला का एक यूनिट ब्लड देकर सराहनीय कार्य किया वह वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान करते हैं और शरद दुबे जी के इस समाज के प्रति हैं त्याग की भावना को देखकर प्रसव पीड़ित महिला के परिवार के सदस्यों ने बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

सुल्तानपुर जिले के रूद्र समाजसेवी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को जब सोशल मीडिया पर यह सूचना मिली की महिला को तीन से चार यूनिट की आवश्यकता है तो उन्होंने काफी प्रयास किया सोशल मीडिया पर अर्थात व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्होंने यह सहायता मांगी कि कृपया मदद करें एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता है वह समाज सेवा के साथ-साथ एक पत्रकार भी हैं उन्होंने सूचना मिलते ही तमाम व्हाट्सएप ग्रुप में अपडेट किया और यह सूचना जैसे- ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शरद दुबे जी को मिली तत्काल महज 5 मिनट के अंदर उन्होंने कहा मैं दे सकता हूं आप कितनी जल्दी ब्लड डोनेट करवा सकते हैं यह सुनते ही बहुत प्रसन्नता हुई और उन्होंने महज 5 मिनट के अंदर अंदर जिला अस्पताल सुल्तानपुर जाकर ब्लड डोनेट किया इस तरह से पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर की त्याग और  कर्तव्य परायणता को एक मिसाल के रूप में देखा जा सकता है।