आदिवासी युवक राम किशन मीणा नेपाल बॉर्डर पर बोरिंग मशीन लेकर गया था जो लापता हो गया

रामकिशन अक्सर अपनी बोरिंग की मशीन से बोरिंग का काम करने राज्य से बाहर भी जाता रहा है रामकिशन 06 फरवरी को नेपाल से गाडी लेकर रवाना हो गया था

आदिवासी युवक राम किशन मीणा नेपाल बॉर्डर पर बोरिंग मशीन लेकर गया था जो लापता हो गया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

आदिवासी युवक राम किशन मीणा नेपाल बॉर्डर पर बोरिंग मशीन लेकर गया था जो लापता हो गया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रैणी अलवर राजस्थान रैणी जिले की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रैणी उपखंड क्षेत्र के खुर्द गांव का आदिवासी युवक राम किशन मीणा नेपाल बॉर्डर पर बोरिंग मशीन लेकर गया था जो लापता हो गया है । यह व्यक्ति 8 फरवरी से गायब है । परिजनो के द्वारा वीरपुर बिहार थाने मे अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है लेकिन मामला अन्तरराष्ट्रीय होने के कारण बिहार पुलिस भी दोनो देशो के गृह मंत्रालय व विदेश मंत्रालय की अनुमति के बिना नही जा सकती है इसलिए नही लग पा रहा है कोई भी सुराग । लापता आदिवासी रामकिशन के 6 नाबालिग बच्चों और पत्नी व वृद्ध माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है तथा परिवार मे परिजनो ने अन्न पानी भी छोड़ रखा है पिछले 10 दिन से । गुमशुदा रामकिशन मीणा का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है उससे सम्बंधित बिहार पुलिस ने जो भी जानकारी चाही थी वो सारी परिजनो नेउपलब्ध करा दी गई है पुलिस को । रामकिशन अक्सर अपनी बोरिंग की मशीन से बोरिंग का काम करने राज्य से बाहर भी जाता रहा है । यह बहुत ही सज्जन व्यक्ति है । इसके लापता होने की खबर से यहां पर पूरे इलाके में भारी दुःख है । बताया जा रहा है कि रामकिशन 06 फरवरी को नेपाल से गाडी लेकर रवाना हो गया था । 08 फरवरी के बाद परिजनो से सम्पर्क खत्म हो गया।परिजनो ने बताया है कि रामकिशन की अन्तिम बात उनके रिश्तेदार परबैणी वाले से ही हुई थी उसके बाद किसी से भी नही हुई है । अलवर सरस डेयरी तत्कालीन चेयरमैन बन्नाराम मीना महेंद्र मीना विजय समर्थलाल मीना सहित सभी क्षेत्र वासियो ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के समस्त प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए निवेदन किया है कि रामकिशन के परिवार का भी ढाँढस बंधाने और हर सम्भव मदद करने का विनम्र आग्रह है राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र अलवर राजस्थान । इधर इस सम्बन्ध मे मिडिया कर्मियों के द्वारा स्थानीय थानाधिकारी रैणी से जानकारी चाही तो बताया गया है कि गुरूवार को बिहार के वीरपुर थाने मे रामकिशन मीना का अपहरण का मामला दर्ज हो गया है और पुलिस अनुसंधान मे जुट गई है ।