विधायक मनजीत से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार

5 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने धर दबोचा

विधायक मनजीत से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला बदमाश  गिरफ्तार
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान

विधायक मनजीत से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर नीमराना थाना पुलिस ने जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले मुख्य बदमाश विमलेश उर्फ युवराज निवासी माधोसिंहपुरा को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है । थानाधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि 31 अगस्त को जोधपुर निवासी ओमप्रकाश राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी कि उनका नीमराणा कृष्णा टावर में जोधपुर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है । जिस पर 30 अगस्त की दोपहर बाइक पर सवार होकर पिस्टल लहराते हुए एक बदमाश आया और 20 लाख रुपए 2 दिन के अंदर देने की पर्ची देकर चला गया । नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी । घटना की गंभीरता को समझते हुए एसपी राममूर्ति जोशी द्वारा टीम गठित की गई । जिसमें नीमराणा एडिशनल एसपी गुरुशरण राव सीओ महावीर सिंह शेखावत थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया व डीएसटी की टीम शामिल थी । पुलिस इसी मामले में दो आरोपी राकेश सिंह उर्फ राका और हितेश उर्फ बलबीर को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है । घटना के बाद बदमाश की पहचान होने के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी । तभी से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी । आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था । तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में रंगदारी हत्या अपहरण सहित अन्य विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं । जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक को पूर्व में भी 22 मई 2020 को बदमाश विमलेश द्वारा 20 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी । जिसकी रिपोर्ट भी नीमराना थाने में दर्ज है । इसके अलावा आरोपी मुंडावर विधायक मनजीत सिंह चौधरी को भी 20 लाख रुपए देने के संबंध में धमकी दे चुका है । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की काफी दिन से तलाश कर रही थी ।