श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मारू का पदभार ग्रहण कार्यक्रम विधायक श्री मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मारू का पदभार ग्रहण कार्यक्रम विधायक श्री मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मारू का पदभार ग्रहण कार्यक्रम विधायक श्री मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

श्रमिक शिक्षा बोर्ड  क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मारू का पदभार ग्रहण कार्यक्रम विधायक श्री मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के नवनियुक्त अध्यक्ष कुमावत श्री लक्ष्मीनारायण मारु का पदभार ग्रहण कार्यक्रम विधायक रमेश मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला मंत्री कमलसिंह चैहान ने बताया कि भारत सरकार श्रम मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के अध्यक्ष पद पर भारतीय मजदूर संघ, मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुमावत लक्ष्मीनारायण मारु को नियुक्ति प्रदान करने पर दिनांक 3-9-2021 को श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर में पदभार ग्रहण कार्यक्रम लोकप्रिय विधायक श्री रमेश मेंदोला जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह जी शेखावत, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान दास गोंडाने, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु वर्मा, विभाग प्रमुख श्री मुरारी राठौर, राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा, भारतीय मजदूर संघ इंदौर के जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन गीत मानवता के लिए ऊषा की किरण जगाने वाले हम, शोषित, पीड़ित, वंचित जनों का भाग्य बनाने वाले हम श्री रामभानसिंह द्वारा गाया गया एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा दोहराया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता, भगवान विश्वकर्मा एवं श्रद्धेय दत्तोपंत जी ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश मेंदोला जी ने श्री मारु को अध्यक्ष  नियुक्त होने पर अपनी ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर शाल-श्रीफल से स्वागत कर बधाई दी।इस अवसर पर संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मारु ने कहा कि सर्वप्रथम मैं श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व, राज्य नेतृत्व, श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विरजेश जी उपाध्याय एवं भारत सरकार के श्रम मंत्री श्रद्धेय श्री भूपेन्द्रयादव का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे इस पदभार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दादा दयालु श्री रमेश जी मेंदोला जी एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का मैं  कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं विश्वास व्यक्त करता हूं कि श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के चहुंमुखी विकास एवं आदर्श प्रशिक्षण केन्द्र बनवाने में श्री मेंदोला जी दादा दयालु की भूमिका को निभाते हुए अधिक से अधिक वित्तीय आवंटन एवं स्टाफ की कमी को पूर्ण करने में आवश्यक सहयोग करेंगे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मेंदोला जी   कहा कि मैं श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के पास में ही निवास करने के कारण  बचपन से जुड़ा हुआ हूं एवं इस क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के कारण इसके चहुंमुखी विकास के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मारु जी के साथ चर्चा कर जो भी आवश्यक होगा पूर्ण सहयोग प्रदान करुंगा तथा मैं इसे देश का आदर्श प्रशिक्षण केन्द्र एवं विकास बोर्ड बनाने का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि गण सर्वश्री शेखावत, गौंडाने, वर्मा, शर्मा एवं श्री राठौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री केके तिवारी, युवा किसान संगठन के रविन्द्र चैधरी, मध्यप्रदेश जाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसौदिया, प्रदेश महामंत्री हेमन्त श्रीवास्तव, संगठन मंत्री नरेश शर्मा दाऊ, प्रदेश प्रवक्ता गौरव सोनी, उज्जैन-इंदौर विभाग के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, कन्सट्रक्शन मजदूर महासंघ (भारतीय मजदूर संघ) के इंदौर-उज्जैन संभाग के प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय, भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला मंत्री कमलसिंह चैहान, इंजीनियरिंग एंड मेटल मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभानसिंह, बीएनपी मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह बैस, प्रधानमंत्री रुपराम मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जीवन जाट, विष्णु पटेल, ईश्वर सिंह बारोड़, आशिष दत्त, प्रहलाद टिकोलिया, सदाशिव मेरावंडिया, दिलीप गोथवाल, श्रीराम कुमावत, अशोक पोरवाल, रमेश कौशल आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा अधिकारी श्री मयूर गंगराड़े ने किया एवं आभार क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द धुर्वे ने व्यक्त किया।