स्मृति मंच द्वारा शिक्षक दिवस पर महिला शिक्षिकाओं का किया सम्मान

स्मृति मंच द्वारा शिक्षक दिवस पर महिला शिक्षिकाओं का किया सम्मान

स्मृति मंच द्वारा शिक्षक दिवस पर महिला शिक्षिकाओं का किया सम्मान

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान 9928103850

डूंगरपुर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश मंत्री मुकेश श्रीमाल के सानिध्य में महिला शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।पूर्व पार्षद जितेन्द्र सिंह पीठ ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी शिक्षिकाओ का स्वागत कर कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के जीवन को सफल बनाते है।भारत विकास परिषद के रीजनल सेकेट्री गिरीश पानेरी ने कहा कि शिक्षकों की समाज मे महत्व पूर्ण भूमिका है जो समाज के सर्वागीक विकास की कुंजी है।यदि हम भारत को परम वैभव पर लाना है तो शिक्षकों का महत्व समझना होगा तथा शिक्षक हर विद्यार्थी के जीवन मे महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करते है जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी अपना भविष्य सफल बना पाता है।इसी क्रम में आयोजन में उपस्थित शिक्षिका सुनीता चौहान ने इस अवसर पर शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षकदिनस्य सर्वेषां कृते हार्दा: शुभाङ्काक्षा:। शुभं भूयात् उत्तरोत्तराभि: वृद्धि: ।समाज और राष्ट्र का विकास शिक्षक करता है। इसलिए आज के परिवेश में शिक्षक का महत्व विद्यार्थियों को समझना आवश्यक है साथ ही बताया कि शिक्षक और सद्गुरु किस प्रकार से सामाजिक जीवन मे मार्ग दर्शन देते है। शिक्षक शिक्षा देकर समझाते हैं सदगुरु दीक्षा देकर प्रत्यक्ष दिखाते हैं!शिक्षक से विद्या पाकर हमें डिग्री मिलती हैं!!सदगुरु से ब्रह्मज्ञान पाकर हमें ईश्वर मिलते हैं!!शिक्षक कांटो से बच कर चलना सिखाते हैं !!सदगुरु कांटो को फूलों में बदलना सिखाते हैं!!शिक्षक की पहुंच बुद्धि तक होती हैं!सदगुरु की कार्यशाला तो शुरू ही आत्मा से होती हैं!!शिक्षक सवालों का उत्तर देते हैं! सदगुरु सवालों का समाधान प्रदान कर देते हैं। स्मृति मंच द्वारा शिक्षिकाओं रोशनी पंडया,पूनम शर्मा, काजल शर्मा,भारती पंचाल, शोभा पंडया, नंदा कटारा, जिन्सी राय,के एम रिनी रीता चौबीसा का उपरने व पुष्प गुच्छ से सम्मान कर उनको कलम व स्लिप पेड़ भेट की। इस अवसर पर कमल सिंह चूंडावत, संग्राम सिंह राजावत, सरजीत मिश्रा उपस्थित हुए।अंत मे आभार पूर्व पार्षद एडवोकेट जीतेन्द्र सिंह पीठ ने दिया।