श्रृंगार के सामान की आड़ में शराब तस्करी करते बिछीवाड़ा पुलिस ने एक तस्कर किया गिरफ्तार,5 कार्टन अवैध शराब व मोटरसाइकिल की जब्त
श्रृंगार के सामान की आड़ में शराब तस्करी करते बिछीवाड़ा पुलिस ने एक तस्कर किया गिरफ्तार,5 कार्टन अवैध शराब व मोटरसाइकिल की जब्त
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए 5 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब के खिलफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर चौकी पर नाकाबन्दी के दौरान। मोटरसाइकिल पर लोहे की डिक्की बड़े बॉक्सनुमा में श्रृंगार के समान की आड़ अवैध रूप से शराब के पांच कार्टन रखकर मंगलवाड़ से बड़ौदा गुजरात तस्करी के ले जाते हुए गांव ताणा पोस्ट आकोला पुलिस थाना आकोला तहसील कपासन जिला चित्तौड़गढ़ निवासी हाल गुजराती हाउसिंग बोर्ड , पादरा जिला बड़ोदा गुजरात निवासी भरतलाल पुत्र लक्ष्मी लाल खटीक 30 वर्ष किया गिरफ्तार। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब मय मोटरसाइकिल जब्त कर तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने थानाधिकारी रिजवान खान,हैड कानि सुशील कुमार,कानि जितेंद्र अहारी, निवास गुर्जर,वसीम खान,राजेश कुमार मौजूद थे।