शिवपुरी में मींसा बंदियों का किया गया सम्मान

शिवपुरी में मींसा बंदियों का किया गया सम्मान

शिवपुरी में मींसा बंदियों का किया गया सम्मान
सम्मानित फोटो

रितिक गर्ग KTG समाचार शिवपुरी मध्य प्रदेश।

शिवपुरी मींसा बंदियों का किया गया सम्मान

25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था। तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी। ... आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई।

इस समय देश के बड़े बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेई जय प्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, बीजू पटनायक, हमारे शिवपुरी के बरिस्थ नेता महेश कुमार गौतम, लक्ष्मण मुन्ना व्यास आदि गए देश भर के नेताओं को अरेस्ट किया गया 

हमे आज 25 जून के दिन को काला दिन के रूप में मनाया और शिवपुरी के मीसा बंदि रहे महेश गौतम जी को माल पहनाकर उनका स्वागत किया गया।