राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्राओं ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्राओं ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

           KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में शत-प्रतिशत मतदान होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए आप सभी को भी मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करना चाहिए एवं परिवार के सदस्यों तथा समाज के  लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करना चाहिए।  मतदाता जागरूकता समिति प्रभारी डॉ. अनीता भाना ने बताया कि मतदान हेतु जनमानस निर्मित करने के लिए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं मतदान दिवस का चित्रण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही मतदान का महत्व विषय पर स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और मतदाता जागरूकता संबंधी, मेहंदी प्रतियोगिता, एकल व समूह गीत प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.  चारुशिला भोंसले, प्रो. वर्षा गोले, प्रो. नेहा राठौर, प्रो. वर्षा जायसवाल, प्रो. पूजा सांगते, सुश्री नेहा बघेल, प्रो. महेंद्र गुजराती एवं प्रो. सुभाष गुहा कार्यक्रम में उपस्थित थे। भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत कुमारी मृगाक्षी नाथ प्रथम एवं कुमारी प्रिया यादव द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत सलोनी नवालिया प्रथम, रोशनी चौहान द्वित्तीय, पायल चौधरी तृतीय रही।  मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत कुमारी सोनाली कुशवाहा प्रथम, कुमारी रोशनी कुमावत द्वितीय, कुमारी आराधना पांचाल तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया यादव, द्वितीय स्थान श्रद्धा चौहान, सृष्टि डीडवानी, तृतीय स्थान पायल एवं दिव्या मनडोदिया ने प्राप्त किया। मतदाता जागरूकता एकल गीत प्रतियोगिता के अंतर्गत उर्मिला बैरागी प्रथम, ट्विंकल कलथिया द्वितीय एवं वर्षा चौधरी तृतीय रही।  मतदाता जागरूकता समूह गीत प्रतियोगिता के अंतर्गत रानू  रावत, सपना रावत का समूह प्रथम, संजना कुंभकार, मारिया शाजापुरवाला एवं कशिश मंडोर का समूह तृतीय रहा।  स्लोगन प्रतियोगिता के अंतर्गत कुमारी ने प्रथम, कुमारी ने तृतीय एवं कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम आयोजन में स्वयंसेवक कुं. दिव्या चौधरी, कु. निकिता वर्मा, कुं. नेहा प्रजापति, कुं. आरती चंद्रपाल आदि ने विशेष सहयोग दिया।  संचालन कुमारी मृगाक्षी नाथ ने किया एवं आभार प्रदर्शन कुमारी प्रिया यादव ने माना।