सरपंच के वादे अधूरे

बिन पानी सब सून

सरपंच के वादे अधूरे
पेयजल समस्या ज्यो की त्यो
सरपंच के वादे अधूरे
सरपंच के वादे अधूरे

सरपंच के वादे अधूरे

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

रैणी तहसील के गांव खोहरा चौहान रैणी अलवर मे पिछले कई साल से पेयजल की समस्या है और यह समस्या आज भी ज्यो की त्यो बनी हुई है पहले तो हम सोचते थे कि शायद हमारे गांव का सरपंच नही है इसलिए कोई ध्यान नही दे रहा है लेकिन वर्तमान मे जनवरी 2020 से तो हमारे ही गांव का सरपंच है और बजट भी खूब आ रहा है लेकिन पता नही हमारे सरपंच सहाब क्यो नही इस जनहित पेयजल समस्या पर ध्यान नही दे रहे है जबकि इस सरपंच ने चुनाव से पहले भी और चुनाव जीतने के बाद भी सबसे पहले पेयजल समस्या समाधान का पक्का वायदा किया था गांव खोहरा चौहान मीणा मोहल्ले मे पेयजल संकट के सीसी टीवी फुटेज दिनांक 5 जुलाई 6 जुलाई 7 जुलाई 8 जुलाई वर्तमान समस्या से अवगत कराया