रंजिश को लेकर आरए सी जवान की हत्या, दर्जनभर हमलावरों ने रात को किया आरएसी जवान के घर हमला।
रंजिश को लेकर आरए सी जवान की हत्या, दर्जनभर हमलावरों ने रात को किया आरएसी जवान के घर हमला।
:केलु तोड़े और आँगन में रखी वाहनों के साथ भी की तोड़-फोड़,जान बचाकर खेतो में भागे परिवारजन,
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना सर्कल के शिशोद गाँव मे एक आरएसी जवान जो कि जयपुर में 12 वी बटालियन में तैनात था और 15 सितंबर को छुट्टी लेकर आया था कि घर पर गाड़ियों में भरकर दर्जनभर हमलावरों द्वारा लट्ठ और धारदार हथियारों से अचानक हमला करने से गम्भीर रूप से घायल हुए आरएसी जवान रमेश लेमबात की इलाज़ के लिए गुजरात जाते वक़्त बीच रास्ते मे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष 9 सितंबर को शिक्षक भर्ती को लेकर हुई कांकरी डूंगरी हिंसा में लिप्त कुछ उपध्रवियो के नाम पुलिस रिकॉर्ड में आने का कारण उपध्रवियो के परिजनों द्वारा शिशोद निवासी आरएसी जवान रमेश लम्बात के बेटे सचिन लैम्बात को माना जा रहा था। इसी शक के चलते 9 माह पूर्व सचिन के साथ मारपीट की घटना हुई थी और उसके बाद 17 सितंबर शुक्रवार रात को एक बार फिर हमलावरों ने 47 वर्षीय आरएसी जवान लैम्बात के घर पर अचानक हमला बोल पथराव, लट्ठ और धारदार हथियारों से हमला तब किया जब रमेश लैम्बात के परिवार के लोग साथ करीब 9 बजे आपस मे बातचीत कर रहे थे।हमले से परिवार के लोगो ने खेतो में मक्का की खडी फसल के बीच छुपकर अपनी जान को बचाया। वही हमलावरों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए आरएसी जवान रमेश की इलाज़ के लिए गुजरात जाते वक्त बीच रास्ते मे मौत हो गयी।फ़िलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है परिवार के लोगो की सहमति के बाद कल रविवार को लाश के पोस्टमार्टम होने की संभावना है