आरोपी पूरन सिंह ने पत्नी और सास को तलवार से गंभीर रूप से किया घायल

रुदावल थाना अधिकारी ने आरोपी को जंग लगी हुई तलवार सहित किया गिरफ्तार

आरोपी पूरन सिंह ने पत्नी और सास को तलवार से गंभीर रूप से किया घायल
हिण्डौन भरतपुर राजस्थान

आरोपी पूरन सिंह ने पत्नी और सास को तलवार से गंभीर रूप से किया घायल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

करीब डेढ़ साल से पत्नी के अलग रहने से नाराज युवक ने हिण्डौन के खिजूरी गांव स्थित अपनी ससुराल पहुंच कर उत्पात मचा दिया । पहले तो युवक ने अपनी पत्नी को साथ चलने के लिए कहा लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई । इस पर आरोपी ने तलवार से पत्नी और सास पर हमला कर दिया । जिससे दोनों के शरीर पर कई स्थानों पर घाव हो गए । सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया । पुलिस के अनुसार आरोपी भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के धनागढ़ गांव का निवासी पूरनसिंह जाटव की शादी करीब चार साल पहले खिजूरी गांव निवासी रीना से हुई थी । पति की प्रताडना से परेशान होकर रीना अपनी विधवा मां बत्तो देवी के साथ जयपुर में रहने लगी । जहां एक पेट्रोल पंप पर नौकरी कर घर खर्च चलाने लगी। कृष्ण जन्माष्टमी पर वह अपनी मां के साथ अपने गांव खिजूरी आई थी । इसका पता चला तो आरोपी पूरनसिंह अपने ससुराल खिजूरी पहुंच गया । वह अपने साथ एक प्लास्टिक के कट्टे में जंग लगी पुरानी तलवार भी छिपाकर ले गया । आरोपी ने पत्नी रीना से साथ चलने की बात कही लेकिन उसने इंकार कर दिया । इसके बाद हुई कहासुनी में आरोपी ने तलवार से पत्नी रीना और सास बत्तो देवी पर हमला कर दिया । जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गई । दोनों घायल मां बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच आरंभ कर दी है ।