प्रशिक्षित बेरोजगार नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जिले में कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर रोजगार देने की रखी मांग
प्रशिक्षित बेरोजगार नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जिले में कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर रोजगार देने की रखी मांग
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर
सरकार ने कोरोना को बेहतर तरीके से मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम में कोविड स्वास्थ्य सहायको की भर्ती करने के लिये हर जिले में भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है।सरकार द्वारा कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी जिसमे जिले में 764 स्वास्थ्य सहायको की भर्ती होने के आदेश को पढ़कर रोज़गार प्राप्त करने की दिशा में एक खुशी का संचार बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मियों में होने लगा था ।डूंगरपुर जिले में सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द इस भर्ती प्रकिया को पूरा करने का निर्देश दिया था किंतु अन्य जिलों की तुलना में डूंगरपुर जिले में प्रशासन की लेटलतीफी के कारण बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मियों में निराशा घर करने लगी ।मायूस होकर प्रशासन को याद दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशिक्षित बेरोजगार नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की माँग की साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते माँगे नही पूरी की जाती है तब नर्सिंग कर्मियों को अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ सकता है। बाइट जगदीश पंचाल जिला अध्यक्ष बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मी डूंगरपुर।