पुलिस ने 480 कट्टे नकली जप्त किए धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि कृषि विभाग निर्देशक राजेश विजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई
पुलिस ने 480 कट्टे नकली जप्त किए धोखाधड़ी का मामला दर्ज
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
शहर में थाने के सामने से गुरुवार को कृषि विभाग ने नकली उर्वरक के जब्त किए 480 बेग के मामले में मेसर्स मंडलोई कृषि सेवा केंद्र के मालिक गोकुल दांगी पर धोखाधडी व आवश्यक वस्तु अधिनियम का उलंघन करने का मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने बताया कि कृषि विभाग के कृषि विभाग के सहायक निदेशक राजेश विजय ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गत गुरुवार को थाने के सामने मंडलोई सेवा केंद्र पर कृषि विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक ने जांच के दौरान मध्यप्रदेश के देवास के कंपनी के सारथी गोल्ड नामक उर्वरक के 480 कट्टे संदिग्ध मानते हुए जब्त किए । ये उर्वरक उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अधीन सम्मिलित नहीं है । विक्रेता ने उर्वरक नही होने पर भी उसे उर्वरक बताकर बेचा गया , बेग पर बिना न्यूनतम गारंटी प्रतिशत अंकित कर विक्रय किया गया । बेग पर साफ व स्पष्ट शब्दों में उर्वरक नही लिखा गया । वही साफ व स्पष्ट शब्दों में जैविक खाद अखाद्य तेल निकाला हुआ खली खाद नही लिखा हुआ था । इस प्रकार का खाद को संदेहास्पद व नक़ली मानते हुए खाद को जब्त कर उसके सेम्पल लेब में भेज दिए गए विक्रेता का कृत्य खुलेआम भेज आवश्यक वस्तु अधिनियम 3 बटा 7 की का उलंघन करने व किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने विक्रेता मंडलोई कृषि सेवा केंद्र के गोकुल दांगी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम व धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।