इंकलाईन बैंच प्रेस प्रतियोगिता की ट्राफी का विमोचन नन्नूमल पहाडिया ने किया
अलवर जिले में प्रथम बार किसी भी खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में कई अन्तराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुके खिलाडी भी हिस्सा ले रहे
इंकलाईन बैंच प्रेस प्रतियोगिता की ट्राफी का विमोचन नन्नूमल पहाडिया ने किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक अलवर में आयोजित होने वाली अवीं राष्ट्रीय स्ट्रैन्थ लिफिटिंग व इंकलाईन बैंच प्रेस प्रतियोगिता की ट्राफी का विमोचन अलवर जिलाधीश नन्नूमल पहाडिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय खिलाडी उत्तम सैनी व प्रतियोगिता आयोजन सचिव नीरज कपूर व आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित कौशिक उपस्थित रहे । ज्ञातत्व है कि अलवर जिले में प्रथम बार किसी भी खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में कई अन्तराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुके खिलाडी भी हिस्सा ले रहे । अलवर जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक व जिला सचिव नीरज कपूर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारत के सभी 30 राज्यों से खिलाड़ी भाग लेंगे ।