नाना भाई पार्क के पास मिले मृत व्यक्ति की हुई पहचान, मृतक दोवडा थाना निवासी देवला रूप में हुई पहचान
नाना भाई पार्क के पास मिले मृत व्यक्ति की हुई पहचान, मृतक दोवडा थाना निवासी देवला रूप में हुई पहचान
केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। एक दिन पूर्व शहर के नाना भाई पार्क के पास पुलिस का अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहंुच कर मृत व्यक्ति के जेब की तलाशी लगी गई थी। लेकिन तलाशी के दौरान किसी प्रकार पहचान संबधित कागज नहीं मिलने पर गुरूवार को मृत व्यक्ति का शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखावाया कर मृत व्यक्ति के परिजनों की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान शांतिलाल पुत्र प्रेमचंद्र कलासुआ दोवडा थाना निवासी देवला के रूप में हुई। जिसकी सूचना परिजनों को देेने के बाद शुक्रवार को मृत के परिजनों ने शव को शांतिलाल पुत्र प्रेमचंद कलासुआ दोवडा थाना निवासी देवला के रूप पहचान की। परिजनों के अनुसार मृतक शांतिलाल कलासुआ मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। पुलिस ने शव का पोटमार्टम कर शव परिजनों को सौपा ..