पानी की बर्बादी करने वालो सावधान! पालिका वसूलेगी जुर्माना।

पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न, विकास योजना के नाम पर फिर दिखाया जनता को ठेंगा।

पानी की बर्बादी करने वालो सावधान! पालिका वसूलेगी जुर्माना।

KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।

बरुआसागर- नगर पालिका परिषद, बरुआसागर के बोर्ड की बैठक में पालिका की दुकानों की नीलामी, पालिका की आय बढ़ाने के लिए नए उपायों, जनता पर विभिन्न प्रकार के शुल्क व जुर्मानों आदि से संबंधित तमाम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। लेकिन नगर की जनता को किसी सुविधा या नगर विकास से संबंधित कोई भी प्रस्ताव किसी भी जनप्रतिनिधि ने बोर्ड के सम्मुख रखना मुनासिब नहीं समझा।
        सोमवार को पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद के बोर्ड की एक बैठक पालिकाध्यक्ष हर देवी ओमी कुशवाहा की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें पालिका द्वारा बस स्टैंड पर निर्मित कैफेटेरिया की नीलामी, पालिका द्वारा खाली कराई गई दुकानों की नीलामी, नगर वासियों द्वारा नल में टोंटी न लगाए जाने पर जल का अपव्यय करने पर जुर्माना लगाने, नामांतरण पत्रावलियों की स्वीकृति, आर ओ वाटर केंपर प्लांट का वार्षिक ठेका देने, अध्यासी मकानों का गृहकर निर्धारित करने, काशीराम कॉलोनी में अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही करने जैसे तमाम प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा गया, जिनमें लगभग सभी प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि बैठक में किसी भी जनप्रतिनिधि या पालिका द्वारा स्वयं नगर की जनता को किसी सुविधा या नगर विकास से संबंधित कोई भी प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखने की जहमत नहीं उठाई। जनप्रतिनिधियों की यह उदासीनता जहाँ नगर विकास में बड़ी बाधा खड़ी कर रही है वहीं निश्चय ही आगामी चुनाव में उनकी राह में भी कांटे बिछाने का काम करेगी।
          बैठक का संचालन व प्रस्ताव पढ़कर पालिका लिपिक कौशल राय द्वारा सुनाए गए। बैठक की कार्यवाही लिपिक अमोक श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई। बैठक में पार्षद जितेंद्र आर्य, प्रशांत राय, काशीराम कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, झुंडे लाल कुशवाहा, जानकी, शिखा शर्मा, ओमप्रकाश असटया, सुनीता, शीला, नारायणदास, मालती रजक, मानकुंवर कुशवाहा, पप्पू रायकवार, सीता साहू, सुनील पाल, रोहन सिंह ठाकुर, बसीर मोहम्मद, विश्व भूषण नायक, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र पुरोहित, काशीराम अहिरवार, बालकिशन कुशवाहा एवम् पालिका कर्मचारी रमेश चंद्र झा, संदीप सिंह सेंगर, विकास शर्मा, राहुल बिरथरे, सुनील कुमार वर्मा, देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।