मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से गुमशुदा महिला की तलाश
गुमशुदा महिला की तलाश करने में मदद करें।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से गुमशुदा महिला की तलाश
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश
मध्यप्रदेश - मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से हैं जहां पर श्रीमती कैलाशबाई पांचाल जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है 17 जून 2021 बिना बताए घर से कहीं चली गई है।
कृपया आप सभी से निवेदन है जहां कहीं भी यह महिला दिखे आप तुरंत दिए गए नंबरों पर सूचना दें। इनके परिवार वाले बेहद दुखी और निराश हो चुके हैं और हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि किसी परिवार की खुशी लौटाने में उनकी मदद करें। यह महिला जहां कहीं भी दिखे कृपया आप हमें तुरंत सूचित करें। महिला को ढूंढ कर लाने वाले व्यक्ति को ₹10000 नगद दिए जाएंगे।
शम्भुलाल पांचाल - पता: म.नं. 754 अंडर ब्रिज रेलवे लाइन के पास प्रताप नगर रतलाम मध्य प्रदेश 457001, मो,9827455929 - 9575025121,9074675509