प्रभारी मंत्री डॉं. बी.डी. कल्ला ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया
प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन को मौके पर त्वरित राहत प्रदान करें
प्रभारी मंत्री डॉं. बी.डी. कल्ला ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा प्रारम्भिक माध्यमिक एवं संस्कृति शिक्षा कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने कहा कि आमजन के काम हाथों हाथ हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया है । आमजन इसका अधिक से अधिक लाभ उठाए । प्रभारी मंत्री डॉं. कल्ला ने शनिवार को राजगढ उपखण्ड की ग्राम पंचायत श्रीचन्दपुरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया । उन्होंने वहां उपस्थिति अधिकारियों से कहा कि पूर्ण निष्ठा से जनकल्याण की भावना के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन को मौके पर त्वरित राहत प्रदान करें । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप पात्र व्यक्तियों के काम मौके पर हाथों हाथ होवे । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इस दौरान उन्होंने शिविर में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर में आने वाले लोगों को शिविर स्थल पर ही राहत प्रदान की जाए । पट्टा राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए । उन्होंने निर्देश दिये कि सहमति के बंटवारे और नामान्तरण के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें । इसके उपरान्त मंत्री डॉं. कल्ला ने आमजन से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मौके पर अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये । साथ ही उन्होंने आमजन से प्रशासन गांवों के संग अभियान का फीडबैक लिया जिसमें अधिकांश ग्रामीणों ने इस अभियान को बहुत लाभदायी बताया । जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने प्रभारी मंत्री को जिले में संचालित किए जा रहे शिविरों के बारे में अवगत कराया । साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग के बारे में बताते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को प्रति शिविर लक्ष्य दिए जा रहे है तथा इससे उनको रैंकिंग दी जा रही है । इससे आमजन के काम को गति मिली है । इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम उपखण्ड अधिकारी राजगढ केशव कुमार मीणा डीएसपी अंजलि जोरवाल सहित भावी सरपंच पवन कुमार मीणा ग्रार्मीण उपस्थित थे।